16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन बढ़ेगा या मिलेगी छूट? PM मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित

pm narendra modi, address the nation, coronavirus lockdown: कोरोनावायरस संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश से मुखातिब होंगे. लॉकडाउन के तीसरे चरण की मियाद 17 मई को को खत्म हो रही है. ऐसे में पीएम मोदी के संबोधन पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं.

pm narendra modi, address the nation, coronavirus lockdown: कोरोनावायरस संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश से मुखातिब होंगे. लॉकडाउन के तीसरे चरण की मियाद 17 मई को को खत्म हो रही है. ऐसे में पीएम मोदी के संबोधन पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. ये ऐसा चौथा मौका होगा जब कोरोना संकट को लेकर पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. एक बार उन्होंने वीडियो संदेश जारी किया. पीएमओ की ओर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गयी है. पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन की खबर आते ही ट्वीटर पर #Lockdown4 ट्रेंड होना शुरू हो गया है.

प्रधानमंत्री का यह संबोधन कोरोना को लेकर सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक हो रहा है. सूत्रों की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में 17 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में लॉकडाउन आगे किस रूप में होगा इसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से 15 मई तक सुझाव मांगे हैं.

Also Read: लॉकडाउन बढ़ेगा या हटेगा? PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से क्या कहा, मुख्यमंत्रियों ने मोदी से क्या कहा?

बैठक के दौरान, अधिकांश राज्यों ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है. देश में कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उसे देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है. गौरतलब है कि सोमवार को ही पीएम ने मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवीं बार बैठक की थी और लॉकडाउन पर चर्चा किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक पीएम मोदी 11 बार देश को संबोधित कर चुके हैं. आज उनका 12वां संबोधन होगा.

मुख्यमंत्रियों से क्या बोले पीएम मोदी

कोरोना संकट के बीच देश में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. . लॉकडाउन को पूरी तरह नहीं हटाने, बल्कि प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट देने का संकेत देते हुए मोदी ने सोमवार को कहा था कि उनका दृढ़ मत है कि लॉकडाउन के पहले तीन चरणों में जिन उपायों की जरूरत थी, वे चौथे में जरूरी नहीं हैं. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक व्यापक रणनीति के लिए सुझाव देने को कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन की व्यवस्था से कैसे निपटना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए संतुलित रणनीति बनाने की जरूरत है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि गांव इस महमारी से मुक्त रहें. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च से लागू है. लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने से कुछ ही दिन पहले यह बैठक हुई है. दूसरा चरण तीन मई को समाप्त हुआ था, जबकि पहला चरण 14 अप्रैल को समाप्त हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें