20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर तैयार किये जा रहे वैक्सीन की प्रगति की समीक्षा को लेकर PM नरेंद्र मोदी शनिवार को करेंगे तीन शहरों का दौरा

नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर तैयार किये जा रहे कोरोना वैक्सीन की प्रगति, विनिर्माण प्रक्रिया की समीक्षा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देश के तीन शहरों का दौरा करेंगे.

नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर तैयार किये जा रहे कोरोना वैक्सीन की प्रगति, विनिर्माण प्रक्रिया की समीक्षा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देश के तीन शहरों का दौरा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में दवा कंपनियों जायडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा कर वैक्सीन तैयार करने की प्रक्रिया देखेंगे.

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ बनाये जाने की प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे. साथ ही वैक्सीन के सफल परीक्षण के बाद वितरण और आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी हैदराबाद में भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड में तैयार की जा रही कोरोना वैक्‍सीन की प्रक्रिया भी देखेंगे. मालूम हो कि भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) मिलकर कोरोना की वैक्सीन ‘कोवैक्‍सीन’ बना रही है.

पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण से निबटने को लेकर किये जा रहे प्रयास के निर्णायक चरण में प्रधानमंत्री का दौरा और वैक्सीन तैयार कर रहे वैज्ञानिकों के साथ चर्चा काफी महत्‍वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से देशवासियों के लिए कोरोना वैक्सीन जल्‍द आने की तैयारियों और कोरोना संक्रमण की चुनौती से निबटने को लेकर तैयार किये जा रहे रोडमैप को समझने में काफी मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें