13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना के लाभुकों से बात करने के बाद कहा- कांग्रेस को गणपति पूजा से चिढ़

PM Vishwakarma Yojana: सरकार द्वारा देश के 140 से अधिक जातियों के लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के लाभुकों से पीएम मोदी ने बात की.

PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा में राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी का दौरा किया तथा योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की. ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा में एक कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया. वर्धा में आयोजित ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और ऋणपत्र जारी किया. कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने के लिए पिछले साल 17 सितंबर को यह योजना शुरू की गई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के तहत 18 तरह के कारोबार के 18 लाभार्थियों को ऋणपत्र वितरित किया. उन्होंने एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया.

महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम पीएम विश्वकर्मा योजना की सफलता का उत्सव मना रहे हैं. हमारा लक्ष्य भारत के वस्त्र क्षेत्र के हजारों वर्षों के खोए गौरव को पुनः प्राप्त करना है. इस अवसर पर पीएम ने कहा कि विश्वकर्मा योजना सिर्फ सरकारी प्रोग्राम नहीं है. यह भारत के कौशल को जीवित रखने का रोडमैप है. उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है. कांग्रेस को गणपति पूजा से चिढ़ है. उनको मेरे गणपति पूजन में जाने से तकलीफ हुई.

क्या है PM Vishwakarma Yojana ?

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के 140 से अधिक जातियों के लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई. योजना के माध्यम से शिल्पकारों को 3 लाख तक का लोन कम ब्याज दर पर दिया जाता है. योजना में 17 से अधिक शिल्पकार और पारंपरिक कामगार शामिल हैं.

PM Vishwakarma Yojana का लाभ किसे दिया जाता है?

-पीएम विश्वकर्मा योजना में के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के 140 से अधिक जातियां शामिल हैं.
-योजना का लाभ केवल शिल्पकारों को दिया जाता है.
-योजना में कुशल कारीगर और शिल्पकार ही आवेदन करने में सक्षम हैं.
-आवेदक के परिवार में से कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
-आवेदक के परिवार का कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स न देता हो.

PM Vishwakarma Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चालू मोबाइल नंबर,जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए.

PM Vishwakarma Yojana के लिए आवेदन ऐसे करें

पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
-होम पेज पर आने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
-एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपना आधार नंबर और आधार से रजिस्टर मोबाइल -नंबर को दर्ज करके कैप्चा कोड भर दें.
-ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक करें.
-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप दर्ज करके वेरीफाई करें.
-इसके बाद आपको अपने आधार नंबर को दर्ज करके फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन को पूरा करने की जरूरत है.
-ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद आपके स्क्रीन पर इसका आवेदन फार्म ओपन हो जाएगा.
-आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर दें.
-जरूरी कागजात को स्कैन करके अपलोड करें.
-अंत में फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें और रसीद प्राप्त कर लें.

Read Also : PM Scheme : यह सरकारी योजना बनी शिल्पकारों के लिए वरदान, जानें क्या कहते हैं नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें