Kisan Andolan : किसान आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है. जी हां, जब से किसानों ने दिल्ली कुछ की बात कही है तब से पुलिस अपनी हर जरूरी तैयारी करने में जुट चुकी है. झज्जर में धारा 144 लागू कर दिया गया है और टीकरी बॉर्डर पर कंटीले तार से फेंसिंग, लोहे और सीमेंट के भारी भरकम बैरिकेड लगा दिए गए हैं. साथ ही रेवाड़ी में एडवाइजरी जारी के सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वहीं, गुरुग्राम और नूंह में भी पुलिस वहां की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. दिल्ली कुछ के ऐलान को लेकर केएमपी पर गश्त बढ़ा दी गई है.
#WATCH | Ambala, Haryana: Shambhu border sealed ahead of the farmers' call for march to Delhi on 13th February. pic.twitter.com/9jbrddosnV
— ANI (@ANI) February 12, 2024
बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ी तो गुरुग्राम में आज ट्रैफिक पुलिस कोई आदेश जारी कर सकती है ताकि आम लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. ये तमाम प्रबंध हो रहे है किसान आंदोलन को लेकर. बता दें कि MSP की गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने जैसी लंबित मांगों को लेकर किसानों ने कल दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. इसी को लेकर सभी जिलों में पुलिस अलर्ट है. बताया जा रहा है कि कुछ जिलें ऐसे है जहां पुलिस को अलर्ट नहीं किया गया है और ना ही किसानों की कोई गतिविधि देखने को मिली है.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और ज्यादातर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान संघों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के सिलसिले में 13 फरवरी को मार्च निकालने का आह्वान किया है. परामर्श के अनुसार, वाणिज्यिक वाहनों के लिए सोमवार से यातायात पाबंदी लगाई जाएगी.
Also Read: 13 फरवरी को किसान फिर करेंगे दिल्ली मार्च, हरियाणा में इंटरनेट सेवा बंद, सीमा पर बढ़ाई जा रही सुरक्षा
परामर्श में कहा गया है कि सिंघू बॉर्डर पर सोमवार से वाणिज्यिक वाहनों के लिए और मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध/मार्ग परिवर्तन लागू किया जाएगा. परामर्श के अनुसार एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर से खेकड़ा होते हुए केएमपी तक जाएंगी.