19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आणंद हिट एंड रन मामले में कांग्रेसी MLA के दामाद पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, भीषण हादसे में 6 की मौत

गुजरात के आणंद में गुरुवार की शाम हुई ऑटो रिक्शा और बाइक से कार की टक्कर मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक के दामाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि विधायक के दामाद के एसयूवी ने एक ऑटोरिक्शा व एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है.

अहमदाबाद : गुजरात के आणंद में गुरुवार की शाम एक कार द्वारा ऑटो रिक्शा और बाइक में टक्कर मार दी गई, जिससे करीब छह लोगों की मौत हो गई. ऑटो रिक्शा में चार और बाइक में दो लोग सवार थे. कार द्वारा इतनी जोरदार टक्कर मारी गई कि ऑटो और बाइक पर बैठे सभी छह लोगों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के विधायक पूनमभाई परमार के दामाद केतन पधियार पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. यह मामला शुक्रवार को सोजित्रा थाने में दर्ज किया गया है.

कार की टक्कर में दो महिला समेत छह की मौत

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के आणंद में गुरुवार की शाम हुई ऑटो रिक्शा और बाइक से कार की टक्कर मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक के दामाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि विधायक के दामाद के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने एक ऑटोरिक्शा व एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना गुरुवार की शाम आणंद कस्बे को तारापुर से जोड़ने वाली सड़क पर स्थित सोजित्रा गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं सहित छह लोग मारे गए.

कांग्रेसी विधायक के दामाद के खून की होगी जांच

सोजित्रा थाने के पुलिस उपनिरीक्षक एपी परमार ने बताया कि आरोपी की पहचान सोजित्रा सीट से कांग्रेस विधायक पूनमभाई परमार के दामाद केतन पधियार के रूप में हुई है. दुर्घटना में केतन पधियार को भी चोट लगी थी और उसका आणंद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पधियार हमारी हिरासत में है और अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इस बीच, हमने उनके खून का नमूना जांच के लिए भेजा है, ताकि पता लगाया जा सके कि हादसे के वक्त वह शराब के नशे में था या नहीं.

Also Read: गुजरात के आणंद में कांग्रेस विधायक की तेज रफ्तार कार ने बाइक और ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, छह की मौत
गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मारे गए छह लोग सोजित्रा और बोरीयावी गांव के रहने वाले हैं. जिले के पुलिस अधीक्षक अजित राजिआन ने बताया कि हादसे के वक्त एसयूवी कथित रूप से पधियार चला रहे थे और दुर्घटना के बाद वह वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए. हालांकि, बाद में उन्हें पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि एसयूवी के चालक (पधियार) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें