25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल, बिहार-झारखंड की हवा भी हो रही है जहरीली, जानें कितना है AQI

दिल्ली के साथ-साथ असम के बर्नीहाट (293) और त्रिपुरा में अगरतला (224) जैसे शहरों में भी वायु गुणवत्ता खराब रही. सर्दियों के दौरान इन मैदानी इलाकों में खराब वायु गुणवत्ता का प्रमुख कारण प्रतिकूल मौसमी दशाएं हैं. भौगोलिक स्थिति और फसल कटाई के बाद धान की पराली जलाना भी एक कारक है.

Undefined
प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल, बिहार-झारखंड की हवा भी हो रही है जहरीली, जानें कितना है aqi 8

मंगलवार को भी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 432, आर.के. पुरम में 437, पंजाबी बाग में 439 और न्यू मोती बाग में 410 रिकॉर्ड किया गया है. इससे पहले सोमवार की बात करें तो पंजाब के अमृतसर से लेकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल तक, सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में वायु गुणवत्ता का संकट गहराता नजर आया. वायु गुणवत्ता का यह संकट दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है.

Undefined
प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल, बिहार-झारखंड की हवा भी हो रही है जहरीली, जानें कितना है aqi 9

इस बीच आपको बता दें कि दिल्ली में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गये हैं. बीएस-III पेट्रोल वाहनों और बीएस-IV डीजल वाहनों पर लगाया गया प्रतिबंध GRAP-4 में जारी है. गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश रोक दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में आज भी है. मंगलवार को अक्षरधाम मंदिर इलाके से सुबह 6:47 बजे धुंध छाया नजर आया जिसका वीडियो सामने आया है.

Undefined
प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल, बिहार-झारखंड की हवा भी हो रही है जहरीली, जानें कितना है aqi 10

उपग्रह से जो तस्वीर ली गई है उसके अनुसार, सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में धुंध छाई हुई है. सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों के अलावा, मध्य, पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्से प्रदूषण से प्रभावित हैं. इन इलाकों में मध्य प्रदेश में ग्वालियर (286), कटनी (216), और इंदौर (214), महाराष्ट्र में नवी मुंबई (261) और उल्हासनगर (269), गुजरात के अंकलेश्वर (216) और ओडिशा में अंगुल (242) में भी वायु गुणवत्ता खराब रिकॉर्ड की गई.

Undefined
प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल, बिहार-झारखंड की हवा भी हो रही है जहरीली, जानें कितना है aqi 11

राजस्थान की बात करें तो सोमवार को प्रदेश के श्री गंगानगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 310, चूरू (308), भरतपुर (319), भिवाड़ी (433), धौलपुर में 357 दर्ज किया गया, वहीं हरियाणा के फरीदाबाद में 412, फतेहाबाद (422), जिंद (381), हिसार (377), भिवानी (335), सोनीपत (417) और गुरुग्राम में 373 रिकॉर्ड किया गया.

Undefined
प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल, बिहार-झारखंड की हवा भी हो रही है जहरीली, जानें कितना है aqi 12

पंजाब की बात करें तो सोमवार को यहां भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ देखने को मिली. राज्य के अमृतसर में एक्यूआई 316, बठिंडा (288), जालंधर (222), खन्ना (225), लुधियाना (282), और मंडी गोबिंदगढ़ में 256 रिकॉर्ड किया गया.

Undefined
प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल, बिहार-झारखंड की हवा भी हो रही है जहरीली, जानें कितना है aqi 13

उत्तर प्रदेश के प्रदूषण लेबल की बात करें तो सोमवार को प्रदेश के गाजियाबाद में एक्यूआई 391, ग्रेटर नोएडा (420), मेरठ (354), बुलंदशहर (243), हापुड़ (332), लखनऊ (251), मुजफ्फरनगर (340), और नोएडा में 384 रिकॉर्ड किया गया.

Undefined
प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल, बिहार-झारखंड की हवा भी हो रही है जहरीली, जानें कितना है aqi 14

अब बात बिहार और इससे सटे झारखंड की करते हैं. सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में जहां एक्यूआई 265 रिकॉर्ड किया गया. वहीं आरा (276), राजगीर (312), सहरसा (306), समस्तीपुर (276), और किशनगंज में एक्यूआई 249 रिकॉर्ड किया गया. झारखंड के धनबाद में 255, और पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक्यूआई 215 रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें