13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pollution: दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए काम करेंगे सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 10 हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स अगले सप्ताह से चार महीने के लिए काम पर लौटेंगे और वे विभिन्न प्रदूषण विरोधी उपायों को लागू करने में सहयोग करेंगे. दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को वापस रखने का प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

Pollution: दिल्ली में दिवाली के बाद से वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर है. प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार के तमाम प्रयास और वादे विफल होते दिख रहे हैं. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को आनंद विहार इलाके में ड्रोन के जरिए पानी की बौछार का परीक्षण किया. ड्रोन 15 लीटर पानी की बौछार कर सकते हैं और वायु प्रदूषण को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं.

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ड्रोन से पानी की बौछार की रिपोर्ट विश्लेषण के लिए पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सौंपी जायेगी. रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद आयी रिपोर्ट के आधार पर ड्रोन का व्यापक इस्तेमाल करने का निर्णय लिया जायेगा. दिल्ली में प्रदूषण के चिन्हित हॉटस्पॉट के लिए विशेष कार्ययोजना बनायी गयी है. इन इलाकों में एक समन्वय समिति प्रदूषण के स्थानीय कारणों पर रोक लगाने का काम करेगी. इसके अलावा दिल्ली नगर निगम को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है और दिल्ली सरकार के 13 विभाग निर्माण कार्य और प्रदूषण के अन्य स्रोतों की सतत निगरानी कर रहे हैं. 


सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स प्रदूषण रोकने के काम में जुटेंगे

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि 10 हजार  सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स अगले सप्ताह से चार महीने के लिए काम पर लौटेंगे और वे  विभिन्न प्रदूषण विरोधी उपायों को लागू करने में सहयोग करेंगे. दिल्ली परिवहन निगम में तैनात इन  वॉलंटियर्स को पद से हटा दिया गया था. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को वापस रखने का प्रस्ताव को मंजूरी दी है. सोमवार से सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को वापस तैनात करने की प्रक्रिया शुरू होगा और वे मंगलवार, बुधवार को संबंधित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में पंजीकरण शुरू करा सकते है. 

इन  वॉलंटियर्स को प्रदूषण हॉटस्पॉट के प्रबंधन, धूल प्रदूषण और कचरा जलाने को रोकने जैसे काम को रोकने के लिए तैनात किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2018 में तत्कालीन केजरीवाल सरकार द्वारा बस मार्शल के रूप में तैनात किया गया था, लेकिन भाजपा ने एक साजिश के तहत उन्हें अक्टूबर 2023 में हटा दिया. उन्होंने कहा कि हालांकि केजरीवाल के नेतृत्व में आप नेताओं और मंत्रियों ने हटाए गए बस मार्शलों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी और उन्हें उनकी नौकरियां वापस देने का काम किया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें