Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच पोस्टर वॉर ने राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है. चुनावी ऐलानों की बाढ़ के बीच आप और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को बीजेपी ने निशाने पर लिया है. बीजेपी ने दिल्ली स्थित अपने कार्यालय के बाहर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों में केजरीवाल के वादों को झूठा बताते हुए दावा किया गया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाने जैसे वादे पूरे नहीं हुए हैं.
केजरीवाल पर चुनावी हिंदू होने का आरोप
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा करते हुए केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह “चुनावी हिंदू” हैं. पार्टी ने दावा किया कि केजरीवाल ने इमामों को वेतन दिया, मंदिरों और गुरुद्वारों के पास शराब के ठेके खुलवाए, और उनकी राजनीति हिंदू विरोधी रही है. साथ ही यह भी कहा कि चुनाव नजदीक आते ही उन्हें पुजारियों और ग्रंथियों की याद आ रही है.
इसे भी पढ़ें: School Holiday: यूपी में 15 दिन स्कूल बंद, जानें वजह
आप का पलटवार
आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी को खुली चुनौती दी. आप ने कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो वह देश के 20 राज्यों में “पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना” लागू करके दिखाए.
केजरीवाल के बड़े ऐलान
गौरतलब है कि चुनाव से पहले आप ने कई लोकलुभावन योजनाओं का ऐलान किया है, जिनमें महिलाओं को आर्थिक सहायता, बुजुर्गों की पेंशन में वृद्धि और राजधानी में 24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति शामिल है. चुनाव नजदीक आते ही दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में पोलियो का खतरा बढ़ा, इस साल 68 मामले दर्ज