Prajwal Revanna Obscene Videos Case: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर उनके गठबंधन सहयोगी जद (एस) उम्मीदवार को बचाने का आरोप लगाया. प्रज्वल पर कई महिलाओं से दुष्कर्म का आरोप है.
पहला सवाल- बीजेपी ने जनता दल (सेक्युलर) से हाथ क्यों मिलाया?
दूसरा सवाल – उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना को भाजपा और जनता दल का उम्मीदवार क्यों बनाया?
तीसरा सवाल – पीएम नरेंद्र मोदी ने हासन का दौरा क्यों किया और हाथ उठाकर कहा कि प्रज्वल रेवन्ना की जीत से उन्हें और ताकत मिलेगी?
चौथा सवाल- सब कुछ जानने के बाद भी मोदी जी, अमित शाह जी, बीजेपी और जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना के बारे में यह सच्चाई क्यों छिपाई?
पांचवां सवाल – जब प्रज्वल रेवन्ना भारत से बाहर भागने की कोशिश कर रहा था, तो क्या मोदीजी के विदेश मंत्रालय या पासपोर्ट नियंत्रण बोर्ड को नहीं पता था कि एक दुष्कर्मी देश से भाग रहा है? मोदी-जी और अमित शाह-जी ने उसे भागने की अनुमति क्यों दी ?
छठा सवाल – एसआईटी ने रेवन्ना को वापस लाने के लिए सीबीआई और मोदी सरकार को लिखा, चाहे वह जहां भी हो, मोदी जी या अमित शाह जी ने इसका जवाब क्यों नहीं दिया?
सातवें सवाल – कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के लिए मोदी जी को पत्र लिखा, यह अभी तक रद्द क्यों नहीं किया गया?
आठवां सवाल – हमारी एसआईटी ने सीबीआई को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह इंटरपोल से ब्लू-कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहे ताकि हमें पता चले कि वह कहां है, मोदीजी ने ऐसा क्यों नहीं किया?
नौवां सवाल – अगर कोई सामूहिक बलात्कारी देश छोड़कर भाग जाता है, तो उसे वापस लाने की जिम्मेदारी किसे लेनी चाहिए? क्या राज्य सरकार या केंद्र सरकार? अगर यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, तो मोदी जी और अमित शाह जी सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार पर आरोप लगाने के अलावा क्या कर रहे हैं?
10वां सवाल – वे सच क्यों नहीं बोल रहे हैं? आखिर प्रधानमंत्री मोदी प्रज्वल रेवन्ना से सवाल करने से क्यों डरते हैं?
कौन है प्रज्वल रेवन्ना
हासन लोकसभा क्षेत्र से जद (एस)-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के भतीजे हैं. कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. माना जाता है कि प्रज्वल ने 27 अप्रैल को देश छोड़ दिया था. प्रज्वल के घर पर काम करने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत की है कि प्रज्वल रेवन्ना ने उनका यौन उत्पीड़न किया है. यही नहीं रेवन्ना पर सैकड़ों महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. इधर पार्टी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रज्वल को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
Also Read: पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को बताया शहजादा, दरभंगा एम्स पर कही ये बात