20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बार विधायक चार बार सांसद रहने वाले प्रतापराव गणपतराव जाधव ने ली मंत्री पद की शपथ

एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बन गई है. इस बार शिवसेना के प्रतापराव गणपतराव जाधव को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

शिवसेना के प्रतापराव गणपतराव जाधव ने मंत्री पद की शपथ ली है. जाधव ने बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है, जहां कभी कांग्रेस का वर्चस्व था, लेकिन धीरे-धीरे यह शिवसेना का गढ़ बनता गया. इस सीट से आठ बार कांग्रेस पार्टी ने जबकि 7 बार शिवसेना ने जीत दर्ज की है. बीजेपी बस एक बार ही इस सीट पर जीत सकी है. इस बार के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के प्रतापराव गणपतराव जाधव ने लगातार चौथी बार बुलढाणा से जीत दर्ज की है.

लोकसभा चुनाव 2024 में इस सीट पर शिवसेना और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के बीच टक्कर देखने को मिली. कांटे की टक्कर के बाद शिवसेना के प्रतापराव गणपतराव जाधव ने शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रत्याशी नरेंद्र दगडु खेडेकर को पटखनी दी. जाधव ने अपने विरोधी को 29 हजार 479 वोटों से हराया.

जानें प्रतापराव गणपतराव जाधव के बारे में कुछ खास बातें

  • -प्रतापराव गणपतराव जाधव का जन्म 25 नवंबर 1960 को हुआ.
  • -जाधव सांसद बनने से पहले सरपंच से लेकर विधायक तक कई पदों पर रहकर सेवा दे चुके हैं.
  • -शिवसेना-बीजेपी सरकार में जाधव राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
  • -प्रतापराव जाधव 1995 में महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे. इसके बाद 1997 से लेकर 1999 तक महाराष्ट्र सरकार में खेल, युवा कल्याण और सिंचाई राज्य मंत्री भी वे रह चुके हैं.
  • -1999 और फिर 2004 में प्रतापराव जाधव लगातार तीसरी बार विधानसभा पहुंचने वाले नेता बने
  • -शिवसेना के टिकट पर साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बुलढाना से जीतकर प्रतापराव जाधव संसद पहुंचे.
  • -इसके बाद 2009, 2014 और फिर 2024, यानी लगातार चौथी बार प्रतापराव जाधव ने सांसद बनकर दिल्ली का सफर तय किया है.

आपको बता दें कि एक बार फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है. इस बार बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला लेकिन एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पाया जिसके बाद नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें