लाइव अपडेट
कोरोना से बचाव के उपाय करना है. केंद्र सरकार, राज्य सरकारें अपने-अपने तरीके से इस वैश्विक महामारी से बचने का उपाय कर रहे हैं. इस महामारी ने मानवता की विजय हो, भारत की विजय हो. हम भी बचें, देश को भी बचाएं और दुनिया को भी बचाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को धन्यवाद दिया.
देशवासियों को इस बात के लिए भी आस्वस्थ करता हूं कि दूध, दवा जैसी आवश्यक वस्तुओं से कभी आपको दिक्कत नहीं होने देंगे. आप पहले से संग्रह करने की होड़ न पालें. देशवासियों के सामने खाद्यान की कोई कमी नहीं होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बारे कम से कम 10 लोगों के बारे में बतायें.
पीएम मोदी ने कहा, सायरन बजाकर ऐसे लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना है. लेकिन ऐहतियात बरतना है कि ऐसे में कोई भी अस्पताल जैसे आवश्यक कार्य प्रभावित न हों. पीएम मोदी ने कहा, अगर आपने अस्पताल में पहले से कोई रुटीन जांच के लिए समय ले रखा है तो उसे कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 22 मार्च को रविवार को एक और सहयोग चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों से अस्पतालों में, दफ्तरों में, सड़कों में, डॉक्टरें, सफाई कर्मी, सरकारी कर्मचारी, मीडिया कर्मी हों. ये लोग अपनी परवाह न कर दूसरों की सुरक्षा और मदद के लिए लगे हुए हैं. संक्रमित होने का खतरा होने के बाद भी ये लोग दूसरी की मदद के लिए लगे हुए है. राष्ट्र ऐसे सभी लोगों, संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करता है. इस सभी लोगों के प्रति 22 मार्च को शाम 5 बजे अपने घर पर खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों को आभार व्यक्त करें. ताली बजाकर, थाली बजाकर.
प्रत्येक देशवासियों से आग्रह है कि जनता कर्फ्यू. जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा खुद के लिए लगाया गया कर्फ्यू. इस रविवार 22 मार्च को सभी लोगों को जनता कर्फ्यू का पालन करें. इस दिन सभी लोग अपने घरों में रहें.
सरकारी कर्मचारी, मीडियाकर्मियों की सक्रियता को आवश्यक है, लेकिन सामान्य लोगों से आग्रह कि लोग घर से बाहर न निकलें. खास कर 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग एकदम से घर से बाहर न निकलें.
पीएम मोदी ने कहा, घर से बाहर निकलने से बचें. हमारा संकल्प और संयम इस वैश्विक महामारी से बचने में कारगर हो सकता है. आप ऐसे ही सड़कों पर घुमते रहें और सोचेंगे कि हम इससे बचे रहेंगे, तो यह गलत है. मेरा देशवासियों से आग्रह है, जरूरी हो तभी बाहर निकलें.
पीएम मोदी ने कहा, नागरिकों की भूमिका काफी अहम रही है. हम ऐसे देश हैं, जहां कोरोना से काफी संकट है. भारत पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा यह मानना बहुत गलत. दो बातें अहम है. पहला संकल्प और दूसरा संयम. देशवासियों को संकल्प करना होगा कि हम इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए हर संभव कोशिश करें. सरकारी आदेशों का पूरा पालन करें. हम अपने को संक्रमित होने से बचे और दूसरे को भी बचाएं. हम स्वस्थ्य, तो जब स्वस्थ्य.
बिते कुछ दिनों में ऐसा माहौल बन रहा है कि हम संकट से बचे हुए हैं. कोरोना को लेकर निश्चित होनो बहुत बड़ी खतरा है. कोरोना को लेकर हमें सतर्क होनो जरूरी है. हम सब मिलकर अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं. 130 करोड़ देशवासियों से कुछ मांगने आया हूं. आपके आने वाला कुछ सप्ताह, कुछ समय चाहता हूं. अभी तक विज्ञान कोरोना महामारी से बचने के लिए कोई उपाय सुझा पाया है. न तो कोई दवा बनी है.
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, पूरा विश्व संकट के इस दौर से गुजर रहा है. प्राकृति आपदा आता है तो कुछ राज्यों और देश तक ही सीमित रहता है. लेकिन कोरोना ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है. विश्व युद्ध में भी इतने देश प्रभावित नहीं हुए थे, जितना की कोरोना के कारण दुनिया प्रभावित हुआ है.
कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं राष्ट्र को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर के बाद देश को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर के बाद देश को संबोधित करेंगे. मोदी को लाइव देखने के लिए आप उनके फेसबुक पेज (https://www.facebook.com/narendramodi/), नरेंद्र मोदी डॉट इन में (https://www.narendramodi.in/join-live-pm-modi-s-address-to-the-nation-on-coronavirus-548843) , पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं (https://www.youtube.com/user/narendramodi), या फिर आप मोदी को उनके ट्विटर अकाउंट (https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor) पर भी देख सकते हैं.
प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है. उन्होंने साफ तौर पर लिखा है, 'कुछ मीडिया इस तरह की खबरें चला रहा है कि पीएम मोदी देश में लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन यह सूचना गलत है. इसके जरिये लोगों के मन में भी आशंकाएं उत्पन्न हो रही हैं.'
Shashi Shekhar, CEO Prasar Bharati: Some media outlets are speculating that PM Modi will announce a lock down in his address. This information is incorrect. It will also create unnecessary panic in minds of people, which is the last thing we need in times like this. pic.twitter.com/rpSheMJ81r
— ANI (@ANI) March 19, 2020
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर उत्पन्न हो रही स्थिति और इससे निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. मोदी के संबोधन को लेकर देश भर में चर्चा तेज हो गयी है. ऐसी अफवाहें फैलायी जा रही है कि मोदी लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि मोदी ऐसी कोई घोषणा नहीं करेंगे.
This press release being circulated on Social Media is NOT from India and NOT for India. #FakeNewsBusted pic.twitter.com/gFwrw3DGkq
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) March 19, 2020
पीएमओ ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च 2020 को रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे जिसमें वह कोरोना वायरस से संबंधी मुद्दों और इससे निपटने को लेकर प्रयासों पर बात करेंगे. एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने कहा कि मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इसमें कहा गया, भारत की तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई. इसमें जांच सुविधाएं और बढ़ाना शामिल था.