Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय आज उद्योग संगठन फिक्की (FICCI) की 93वीं वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वह ‘प्रेरित भारत’ बनाने में उद्योग जगत की भूमिका पर अपने विचार और दृष्टिकोण साझा किया. डिजिटल माध्यम से हो रहे इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2020 ट्ववेंटी-ट्वेंटी के मैच में हमनें कई बार स्थितियों को बहुत तेजी से बदलते हुए देखा है. लेकिन साल 2020 सबको पीछे छोड़ गया.
In the match of 20-20 we saw a lot of things changing rapidly. But 2020 baffled everyone. The nation & entire world saw a lot of ups & downs. When we'll think of Corona period a few yrs later, perhaps we won't be able to believe it. It's good that things are improving swiftly: PM pic.twitter.com/GqCEA8m5iu
— ANI (@ANI) December 12, 2020
पीएम ने कहा कि कृषि क्षेत्र और इससे जुड़े अन्य सेक्टर के बीच की दीवारों को हटाया जा रहा है. इन रिफॉर्म्स के बाद किसानों को नए बाज़ार, नए विकल्प और तकनीक का ज़्यादा लाभ मिलेगा. इन सब से कृषि क्षेत्र में ज़्यादा निवेश होगा और इसका सबसे ज़्यादा फायदा देश के किसान को होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश और पूरी दुनिया ने इस साल उथल-पुथल देखा.पीएम ने कहा कि अच्छी बात ये है कि कोरोना की वजह से स्थितियां जितनी जल्दी बिगड़ी उतनी ही तेजी से सुधर रही हैं. आज अर्थव्यवस्था के सूचक(इंडिकेटर) उत्साह बढ़ाने वाले हैं। देश ने संकट के समय जो सीखा उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है.
Also Read: चीन छोड़ UP के इस शहर में Samsung करेगा 4 हजार करोड़ निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा जॉब
PM मोदी ने कहा कि इस महामारी के समय भारत ने अपने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का जीवन बचाया. आज इसका नतीज़ा देश और दुनिया देख रही है. भारत ने जिस तरह बीते कुछ महीनों में एकजुट होकर काम किया, स्थितियों को संभाला है उसने पूरी दुनिया को चकित कर दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया का जो विश्वास बीते छह वर्षों में भारत पर बना था, वो बीते महीनों में और मजबूत हुआ है. FDI हो या FPI, विदेशी निवेशकों ने भारत में रिकॉर्ड निवेश किया है और निरंतर कर रहे हैं.