आदिवासी इलाकों में केंद्रीय योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी महा अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया है. इस अभियान का मकसद आदिवासी लोगों के बीच सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी मुहैया कराना है, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें.
आदिवासी बहुल गांवों में तेजी से बनेंगे सड़कें, डिजिटल कनेक्टिविटी
योजना का मकसद बुनियादी सुविधाओं से दूर आदिवासी बहुल गांवों में सड़क, डिजिटल कनेक्टिविटी, पक्का घर, स्वच्छ पेयजल और अन्य सरकारी सुविधा उनके घरों तक पहुंचाना है. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी महाअभियान के तहत विकास से दूर देश के 200 जिलों में 22 हजार आदिवासी समूहों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. केंद्रीय आदिवासी मंत्रालय ने इसके लिए सूचना, शिक्षा और प्रसार अभियान चलाने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से 15 नवंबर 2023 को यह अभियान चलाने की घोषणा की थी.
पहले चरण में देश 100 जिलों को किया जाएगा कवर
पहले चरण के तहत देश के 100 जिलों के 500 ब्लॉक में 15 हजार आदिवासी समुदायों को केंद्रित कर यह योजना शुरू की गयी, जबकि दूसरे चरण में बाकी जिलों को कवर किया जायेगा.
Also Read: झारखंड: धुमकुड़िया-2023 में साहित्यकार जोबा मुर्मू ने महादेव टोप्पो को बताया आदिवासी साहित्य का जनक
आदिवासियों को उनके अधिकार के बारे में दी जाएगी जानकारी
इस अभियान के तहत आदिवासी लोगों को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी जायेगी और साथ ही आधार कार्ड, सामुदायिक सर्टिफिकेट, जन-धन खाते, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जाएंगे. हाट बाजार, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी, कृषि विज्ञान केंद्र में यह अभियान चलाया जायेगा.