Priyanka Gandhi Birthday Special Story : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का जन्म 12 जनवरी 1972 को हुआ. यानी उनका जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको उनके बचपन की कुछ बातें बताते हैं जो शायद हीं आप जानते हों. प्रियंका का एक वीडियो साल 2023 के जून के महीने में सामने आया था. इसमें उन्होंने अपने बचपन के बारे में कुछ बातें शेयर कीं थीं. उन्होंने बताया कि बचपन में सभी भाई बहनों की तरह उनकी भी अपने भाई राहुल गांधी के साथ जबरदस्त लड़ाई होती थी.
प्रियंका गांधी ने वीडियो में हंसते हुए बताया कि इस लड़ाई में राहुल गांधी हमेशा जीत जाते थे. दादी इंदिरा की हत्या के बाद दोनों भाई-बहन ने घर में ही पढ़ाई की. अकसर पिता राजीव देश के भ्रमण पर होते थे. मां सोनिया गांधी भी उनके साथ होती थीं. ऐसे समय में दोनों भाई बहन की घर में लड़ाई अकसर हो जाती थी. जब पिताजी घर पर होते थे तो इस लड़ाई को छुड़वाते थे. 12 साल की उम्र से 18 साल की उम्र तक घर पर ही भाई-बहन की पढ़ाई हुई. घर पर ही परीक्षा हुए. इसलिए स्कूल के बच्चों से हमारी ज्यादा दोस्ती नहीं हो सकी.
बाहरी आकर लड़ता तो एक होकर टूट पड़ते राहुल और प्रियंका गांधी
बचपन की यादें शेयर करते हुए प्रियंका वीडियो में कहतीं नजर आ रहीं हैं कि भले ही राहुल और वो झगड़ते थे, लेकिन हमारी दोस्ती भी बहुत गहरी थी. हम दोनों में एक खूबी थी, जब भी कोई बाहरी आकर लड़ता था, तो दोनों एकजुट होकर एक टीम बनाकर उस पर टूट पड़ते थे.
राहुल और प्रियंका गांधी की चार तस्वीर देखें
चार तस्वीरें प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसमें दोनों भाई-बहन शरारत करते नजर आ रहे हैं. आइए देखते हैं इन तस्वीरों को
पहली तस्वीर में प्रियंका गांधी टॉय कार में नजर आ रहीं हैं. वहीं, राहुल गांधी साइकिल में हैं. ऐसा लग रहा है कि कार में कुछ खराबी आ गई है. राहुल उसे ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं.
दूसरी तस्वीर में प्रियंका गांधी ऐसा लग रहा है कि गुस्से में हैं. उन्हें राहुल गांधी मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
तीसरी तस्वीर में प्रियंका गांधी जमीन पर बैठीं हैं. ऐसा लग रहा है कि उनके पैर में चोट लगी है, जिसे राहुल गांधी ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.
चौथी तस्वीर में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के हाल की तस्वीर है. इसमें प्रियंका हाथ में धनुष लिए है, जबकि राहुल ऐसा लग रहा है कि टारगेट को देख रहे हैं.