-
यूपी में किसान महापंचायत का आयोजन कर रही कांग्रेस
-
मथुरा में किसान महापंचायत में शामिल होंगी प्रियंका गांधी
-
दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर जुटें सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता
प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए नोएडा डीएनडी टोल रोड भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे हैं. कांग्रेस महाचसचिव आज नोएडा दिल्ली बॉर्डर से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते से मथुरा पंहुचेगी. इसके कारण प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे हैं.
इससे पहले मुजफ्फरपुर में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि सबसे बड़ा अहसान जनता नेता पर करती है, नेता जनता पर कोई अहसान नहीं करता. इस वक्त देश की जो स्थिति है आप मुझसे बेहतर समझते हैं. ऐसा वक्त है जब 90 दिनों से लाखों किसान दिल्ली के बाहर बैठे हुए हैं संघर्ष कर रहे हैं आंदोलन कर रहे हैं.
सभा में प्रियंका गांधी ने कहा, 215 किसान शहीद हुए, बिजली काटी गयी उन्हें मारा गया. दिल्ली की सीमा को ऐसे बनाया गया जैसे देश की सीमा थी. जो किसान अपने बेटे को देश की सीमा पर रखवाली करने के लिए भेजता है उसे अपमानित किया गया. किसानों को देशद्रोही और आतंकी कहा. प्रधानमंत्री ने उन्हें आंदोलनजीवी कहा. हमारे देश का दिल किसान है.
प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने गन्ना भुगतान करने की बात कही थी आपको मिला, किसानों की आय दोगुणी होनी थी हुई. पूरे देश में 15 हजार करोड़ गन्ना का भुगतान होना है.
प्रधानमंत्री ने अपने लिए दो प्लेन खरीद लिये उनकी कीमत 16 हजार करोड़ रुपये है, आपके गन्ने के भुगतान से ज्यादा. पिछले चार सालों में गन्ने की कीमत नहीं बढ़ी. 20 हजार करोड़ सुंदरीकरण में खर्च हो रहा है लेकिन आपके लिए पैसे नहीं है. साल 2018 में 60 रुपये डीजल मिलता था कहीं आज 80 तो कहीं 90. बिजली के बिल बढ़ रहे हैं, गैस की कीमत बढ़ रही है लेकिन गन्ने का दाम नहीं बढ़ें.
यहां उन्होंने सरकारी एमएसपी और प्राइवेट मंडियों में फर्क गिना दिया. उन्होंने कहा, अगर ये आ गये तो अपनी मरजी करेंगे. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग होगी जिसमें अमीर लोग आयेंगे और सौदा करेंगे.
Posted By: Pawan Singh