Prophet Comment Row: राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने रविवार को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कभी माफ नहीं करेगा. अशोक गहलोत ने कहा कि ये कभी इतिहास नहीं बना पाएंगे. ये पुराने इतिहास को खत्म कर रहे हैं. इन्हें सबक जनता सिखाएगी.
दिल्ली पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं. अशोक गहलोत ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश में सिर्फ एक ही बात बोलते हैं कि इतने सालों में इन्होंने क्या किया? ये खुद का इतिहास बनाने में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे.
Delhi | We won't compromise with our ideology, BJP is dividing people on the basis of religion. Riots are being incited not only in big cities but also in small towns. We're still a national party no matter our numbers have dwindled in the Parliament: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/iQkBn2Cpcl
— ANI (@ANI) June 12, 2022
पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों हुई हिंसा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दिल्ली में प्रतिक्रिया देते हुए साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगा. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के आधार पर लोगों को बांट रही है. बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों में भी दंगे भड़काए जा रहे हैं.
अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अभी भी एक राष्ट्रीय पार्टी हैं, भले ही संसद में हमारी संख्या कम हो गई हो. राजस्थान से राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह तीसरी बार है, जब हमने बीजेपी को मात दी है. आने वाले डेढ़ साल में ऐसा कई बार होगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE