17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के कारण जान गंवाने वाले पत्रकारों के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, इतने पत्रकारों को मिलेगी सहायता राशि

कोरोना काल के दौरान जान गंवाने वाले 35 पत्रकारों के परिवारों को सहायता राशि मिलेगी. पत्रकार कल्याण योजना के तहत परिवारों को 5 लाख रुपये तक वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

केंद्र सरकार ने कोरोना काल के दौरान जान गंवाने वाले 35 पत्रकारों के परिवारों को वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of information and Broadcasting) के सचिव अपूर्व चंद्रा की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण योजना (Journalist Welfare Scheme) समिति के एक प्रस्ताव को स्‍वीकृति दे दी है. इनमें उन 16 पत्रकारों के परिवार शामिल हैं जिनकी मौत कोविड-19 से हुई है. पत्रकार कल्याण योजना (JWS) के तहत परिवारों को 5 लाख रुपये तक वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाएगी.


1.81 करोड़ रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

जेडब्ल्यूएस समिति ने जेडब्ल्यूएस दिशा-निर्देशों के अनुसार स्थायी विकलांगता से पीड़ित दो पत्रकारों और गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे पांच पत्रकारों को भी सहायता देने की सिफारिश की है समिति ने बैठक के दौरान कुल 1.81 करोड़ रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है. इस योजना के तहत अब तक कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवारों को सहायता प्रदान की जा चुकी है. मौजूदा स्वीकृतियों सहित वर्तमान बैठक में कुल 139 परिवारों को सहायता प्रदान की गई है.

योजना के तहत 134 पत्रकारों के मिली सहायता राशि

इस योजना के तहत पत्रकार की मृत्यु होने के कारण अत्यधिक कठिनाई होने को ध्‍यान में रखते हुए पत्रकारों के परिवारों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. स्थायी विकलांगता, गंभीर दुर्घटना और गंभीर स्वास्थ्य रोग होने पर भी पत्रकारों को सहायता प्रदान की जाती है. पिछले वित्त वर्ष के दौरान 134 पत्रकारों और उनके परिवारों को विभिन्न श्रेणियों के तहत 6.47 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है.

इतने पत्रकारों की कोरोना काल के दौरान गई जान

एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की पहली लहर में 56 पत्रकारों की मौत हुई, जबकि दूसरी लहर के दौरान 181 पत्रकारों ने दम तोड़ा. वहीं, नेटवर्क ऑफ वुमन मीडिया के मुताबिक करीब 300 पत्रकारों ने कोरोना काल के दौरान अपनी जान गवाई है.

ऐसे करें आवेदन

पत्रकार और उनके परिवार पीआईबी की वेबसाइट https://accreditation.pib.gov.in/jws/default.aspx के माध्यम से पत्रकार कल्याण योजना (जेडब्ल्यूएस) के तहत सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें