25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: मणिपुर में गूंजा ‘हमें न्याय चाहिए’ का नारा, दो छात्रों की हत्या मामले की जांच CBI को सौंपी गई

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष निदेशक अजय भटनागर के नेतृत्व में एजेंसी का एक दल मणिपुर में छह जुलाई को लापता हुए दो छात्रों के ‘‘अपहरण और हत्या’’ मामले की जांच करने के लिए बुधवार को एक विशेष विमान से इंफाल पहुंचेगा.

Undefined
Photos: मणिपुर में गूंजा 'हमें न्याय चाहिए' का नारा, दो छात्रों की हत्या मामले की जांच cbi को सौंपी गई 10

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष निदेशक अजय भटनागर के नेतृत्व में एजेंसी का एक दल मणिपुर में छह जुलाई को लापता हुए दो छात्रों के ‘‘अपहरण और हत्या’’ मामले की जांच करने के लिए बुधवार को एक विशेष विमान से इंफाल पहुंचेगा.

Undefined
Photos: मणिपुर में गूंजा 'हमें न्याय चाहिए' का नारा, दो छात्रों की हत्या मामले की जांच cbi को सौंपी गई 11

मणिपुर सरकार द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के कुछ ही घंटों के भीतर यह निर्णय लिया गया. सूत्रों ने बताया कि भटनागर के साथ संयुक्त निदेशक घनश्याम उपाध्याय भी जांच में सहयोग करेंगे जो इंफाल में रुके हुए हैं.

Undefined
Photos: मणिपुर में गूंजा 'हमें न्याय चाहिए' का नारा, दो छात्रों की हत्या मामले की जांच cbi को सौंपी गई 12

उन्होंने बताया कि जांच दल में वे अधिकारी शामिल होंगे जिन्हें विशेष अपराध, अपराध दृश्य का नाट्य रूपांतरण, पूछताछ और तकनीकी निगरानी में विशेषज्ञता हासिल है. इसमें सीबीआई के केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (सेंट्रल फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेटॅरी) के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे.

Undefined
Photos: मणिपुर में गूंजा 'हमें न्याय चाहिए' का नारा, दो छात्रों की हत्या मामले की जांच cbi को सौंपी गई 13

दोनों लापता छात्रों के शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद राज्य में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ये तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर आयी थीं. अधिकारियों ने बताया कि जुलाई में कथित तौर पर अगवा किए गए दो युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने मंगलवार को इंफाल घाटी में आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया जिसमें 45 छात्र घायल हो गए. घायलों में कई लड़कियां भी शामिल हैं.

Undefined
Photos: मणिपुर में गूंजा 'हमें न्याय चाहिए' का नारा, दो छात्रों की हत्या मामले की जांच cbi को सौंपी गई 14

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लापता विद्यार्थियों की दुखद मौत के बारे में जो निराशाजनक खबर आई, उसके संदर्भ में, मैं राज्य के लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं कि राज्य एवं केंद्र सरकार अपराधियों की धरपकड़ के लिए मिलकर काम कर रही हैं.’’

Undefined
Photos: मणिपुर में गूंजा 'हमें न्याय चाहिए' का नारा, दो छात्रों की हत्या मामले की जांच cbi को सौंपी गई 15

उन्होंने कहा, ‘‘इस अहम जांच को आगे ले जाने के लिए सीबीआई के निदेशक विशेषज्ञ टीम के साथ विशेष उड़ान से इंफाल आएंगे. उनकी उपस्थिति इस मामले को त्वरित रूप से सुलझाने की हमारे प्रशासन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.’’ सिंह ने कहा कि वह हत्या के दोषियों को पकड़ने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निरंतर संपर्क में हैं.

Undefined
Photos: मणिपुर में गूंजा 'हमें न्याय चाहिए' का नारा, दो छात्रों की हत्या मामले की जांच cbi को सौंपी गई 16

दो छात्रों-फिजाम हेमजीत (20) और हिजाम लिंथोइंगांबी (17) के शव की तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर आई थीं. ये दोनों जुलाई से लापता थे. दो तस्वीरों में से एक में ये दोनों विद्यार्थी कथित रूप से दो हथियारबंद लोगों के साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर उन दोनों के शव की है.

Undefined
Photos: मणिपुर में गूंजा 'हमें न्याय चाहिए' का नारा, दो छात्रों की हत्या मामले की जांच cbi को सौंपी गई 17

पुलिस ने पहले कहा था कि यह पता नहीं है कि ये दोनों कहां हैं और दोनों के मोबाइल बंद पाए गए हैं. पुलिस ने कहा कि उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन चुराचांदपुर जिले के शीतकालीन पुष्प पर्यटन स्थल के समीप लामदान में मिली है.

Undefined
Photos: मणिपुर में गूंजा 'हमें न्याय चाहिए' का नारा, दो छात्रों की हत्या मामले की जांच cbi को सौंपी गई 18

अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में जनजातीय एकजुटता मार्च के बाद तीन मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़क गई थी. हिंसा की घटनाओं में अब तक 175 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. मणिपुर की आबादी में मेइती समुदाय के लोगों की आबादी लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं. वहीं, नगा और कुकी आदिवासियों की आबादी करीब 40 प्रतिशत है और वे ज्यादातर पर्वतीय जिलों में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें