20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नितिन गडकरी ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने पर क्या हो सकती है सरकार की गाइड लाइंस

नितिन गडकरी ने ये संकेत दिया है कि परिवहन की सुविधाएं जल्द शुरू कर दी जाएगी.

लॉकडाउन 3.0 का आगाज होते ही सरकार ने कुछ जगहों पर कई तरह की छूट दे रखी है, ग्रीन जोन में कुछ शर्तों के साथ लगभग सभी जरूरी सेवाएं शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी भी बस या ट्रेन के सुविधा से लोगों को वंचित रखा गया है. हालांकि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ये संकेत दिया है कि परिवहन की सुविधाएं जल्द शुरू कर दी जाएगी.

क्या हो सकती है सरकार की गाइड लाइंस

गडकरी ने कहा कि सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने को लेकर एक गाइड लाइंस बना रही है जिसमें वो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने पर जोर देगी, साथ ही उन्होंने कहा है कि परिवहन सेवाएं और हाइवे खुलने से जनता का भरोसा कायम करने में मदद मिलेगी. लेकिन साथ में उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को यात्रा करने के दौरान फेस मास्क पहनना, सेनेटाइज करना, आदि बातों का ख्याल रखना जरूरी होगा.

इकोनॉमी को लेकर चिंतित है पीएम मोदी और वित्त मंत्री

उन्होंने कहा है कि सरकार खास कर के पीएम मोदी कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित है, और वो इससे उबारने पर विचार कर रही है. पीएम और वित्त मंत्री इसे लेकर लगातार बात चीत कर रहे हैं, इसके साथ ही उन्हें परिवहन को लेकर चिंता है, सरकार इस समस्या को हल करने में पूरा सहयोग देगी.

निवेशकों और उद्योगपतियों से किया ये आह्वान

मंत्री ने निवेशकों और उद्योग से आह्वान किया है कि वे कोराना वायरस के कारण पैदा हुए संकट को अवसर में बदलें और वैश्विक बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएं. गडकरी ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था संकट में है. हमें इसे अवसर के रूप में लेना चाहिए. चीन के साथ अब कोई व्यापार नहीं करना चाहता. जापान के प्रधानमंत्री अपने उद्योगों को चीन के बाहर निवेश करने को कह रहे हैं. यह भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का अवसर है. ’’ उन्होंने आगे कहा कि भारतीय कंपनियों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए विदेशी कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता देना चाहिए. उन्होंने भरोसा जताया कि देश और उसके उद्योग दोनों लड़ाइयों में सफलता हासिल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें