12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्रमुक पुडुचेरी में 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

द्रमुक के उम्मीदवारों की सूची में पार्टी के दो पूर्व मंत्रियों और छह नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने एक बयान जारी कर उरुलायनपेट्टयी, मुदलियारपेट्टई और राज भवन समेत 12 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की.

द्रमुक ने शनिवार को पुडुचेरी की 13 विधानसभा सीटों की सूची जारी की जिन पर वह चुनाव लड़ेगी . द्रमुक ने इन सीटों के लिए 12 उम्मीदवारों का ऐलान भी किया है. पुडुचेरी में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.

द्रमुक के उम्मीदवारों की सूची में पार्टी के दो पूर्व मंत्रियों और छह नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने एक बयान जारी कर उरुलायनपेट्टयी, मुदलियारपेट्टई और राज भवन समेत 12 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की.

Also Read:
कोरोना संक्रमण में कैसे बढ़ गयी अडाणी की 50 फीसद संपत्ति, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पूछा सवाल

इसमें कहा गया है कि बागुर विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी. द्रमुक ने पूर्व शिक्षा मंत्री एस पी शिवकुमार को राज भवन सीट से जबकि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ए एम एच नजीम को कराईकल दक्षिण सीट से टिकट दिया है.

Also Read: 28 जून से शुरू होगी वार्षिक अमरनाथ यात्रा, एक अप्रैल से पंजीकरण की शुरुआत

पूर्व विधायक अन्नीबल केनेडी उप्पलम से और आर शिवा विल्लीयानूर सीट से टिकट पाने में कामयाब रहे. द्रमुक के उम्मीदवारों की सूची में एक भी महिला प्रत्याशी का नाम नहीं है. दो वकीलों एल संपत और एस मुथुवेल को भी द्रमुक ने मैदान में उतारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें