Pune Porsche Accident: पुणे पोर्श दुर्घटना मामले में नया सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. पिछले महीने एक 17 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर अपनी लग्जरी कार से एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत हो गई थी. इसके बाद लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी लड़के के माता-पिता को उसके ब्लड के सैंपल की कथित अदला-बदली से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया है. यह घटना 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर इलाके में हुई थी.
क्या नजर आ रहा है सीसीटीवी फुटेज में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यरवदा इलाके में रिकॉर्ड किए गए सीसीटीवी कैमरे का फुटेज पुलिस को मिला है जिसमें ससून जनरल अस्पताल के एक कर्मचारी रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है. इस कर्मचारी पर ही आरोपी लड़के के रक्त के नमूने बदलने की साजिश का हिस्सा होने का आरोप है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि बिचौलिए अश्पक मकंदर ने अस्पताल के कर्मचारी अतुल घाटकांबले को रिश्वत के पैसे दिए थे. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर, 3 लाख रुपये की रिश्वत किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) परिसर में दी गई थी.
Read Also : Pune Porsche Car Crash: पुणे पोर्श कार हादसे के आरोपी की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को ब्लड सैंपल में हेराफेरी का हुआ था शक
आपको बता दें कि घलकांबले को अस्पताल के निलंबित फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ अजय टावरे और पूर्व कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर डॉ श्रीहरि हलनोर के साथ नाबालिग के ब्लड सैंपल बदलने के आरोप में पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुणे पुलिस के अनुसार, आरोपी का ब्लड सैंपल 19 मई को (घटना के कुछ घंटों बाद) ससून जनरल अस्पताल में लिया गया था. हालांकि, जब पुलिस को सैंपल में हेराफेरी का शक हुआ, तो औंध सरकारी अस्पताल में दूसरा सैंपल लिया गया. इसके तुरंत बाद, किशोर के पिता का डीएनए मिलान के लिए तीसरा ब्लड सैंपल लिया गया, जिससे पता चला कि पहले सैंपल में हेराफेरी की गई थी.