13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75th Independence Day : हरकतों से बाज नहीं आया पाक, पंजाब के संदोआ गांव में मिले पाकिस्तानी झंडा और गुब्बारे

Independence Day भारत के 75वें स्‍वंतत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्‍तान की ओर से किए गए हरकतों से उसकी नीयत का अंदाजा लगाया जा सकता है. पंजाब के रूपनगर जिले के संदोआ गांव में पाकिस्तान का झंडा व गुब्बारे मिले है. संदोआ गांव में खेत में मिले पाकिस्तानी झंडा व गुब्बारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

Independence Day 2021 भारत के 75वें स्‍वंतत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्‍तान की ओर से किए गए हरकतों से उसकी नीयत का अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल, पंजाब के रूपनगर जिले के संदोआ गांव में पाकिस्तान का झंडा और गुब्बारे मिले है. संदोआ गांव में एक खेत में मिले इन पाकिस्तानी झंडा और गुब्बारे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रूपनगर के एसएसपी अखिल चौधरी (Rupnagar SSPAkhil Choudhary) ने बताया कि ऐसा लगता है कि गुब्बारे पास की जगह से आए हैं, लेकिन हम अन्य एंगल से इनकार नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रूपनगर के संदोआ गांव के खेत से मिले पाकिस्तानी झंडे के साथ पाए गए गुब्बारे पर आई लव पाकिस्तान लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान की ओर से झंडे को गुब्‍बारों के साथ बांधकर इसे पंजाब की ओर भेजा गया था.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के होशियारपुर में भी आज सुबह ब्लॉक माहलपुर के गांव मोतियां के पास पाकिस्‍तान का झंडा और गुब्‍बारे मले है. ये गुब्‍बारे व पाकिस्‍तानी झंडा गांव मोतियां के बाड़ियां कलां के समीप मिले है. पाकिस्‍तानी झंडा करीब दो दर्जन गुब्बारों के साथ बंधा हुआ था. जानकारी के अनुसार, झंडे पर पाकिस्तानी फोन नंबर और लाहौर लिखा हुआ था. लोगों ने तुरंत थाना चब्बेवाल की पुलिस को सूचित किया.

बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने आज सुबह समीप के क्षेत्र में आसमान में सफेद और हरे रंग के काफी गुब्बारे को उड़ते हुए देखा. फिर ये गुब्‍बारे धीरे-धीरे नीचे आ रहे थे और कुछ ही देर में गुब्बारे नीचे आ गिरे. लोगों ने देखा कि हरे और सफेद रंग के करीब दो दर्जन गुब्‍बारों के साथ पाकिस्तान का राष्‍ट्रीय झंडा बंधा हुआ. फिलहाल पुलिस ने झंडे और गुब्‍बारों को अपने कब्‍जे में ले लिया है.

Also Read: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने फहराया 115 फीट ऊंचा तिरंगा, अन्ना आंदोलन को किया याद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें