Capt Amarinder Singh/Congress : पंजाब कांग्रेस का संकट कम नहीं हुआ है. इन सबके बीच खबर आ रही है कि सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने पद और कांग्रेस पार्टी दोनों से इस्तीफा दे सकते हैं. अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक से ठीक पहले सोनिया गांधी से संवाद किया है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से कहा है कि वे इस तरह के अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकते हैं.
पंजाब की ताजा खबर यह है कि विधायक दल की बैठक से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने सरकारी आवास पर विधायकों एवं मंत्रियों की बैठक बुलायी थी. इसमें सिर्फ 13 विधायक और मंत्री ही शामिल हुए. इसके बाद कैप्टन ने अटॉर्नी जनरल को बुलाकर उनसे राय-मशविरा किया. टीवी रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पंजाब के सीएम 4:30 बजे राज्यपाल से मिलने जायेंगे. माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते हैं. अंदरखाने की खबर है कि कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के सीएम को पद छोड़ने के लिए कह दिया है. खबर है कि कैप्टन ने भी कांग्रेस आलाकमान से कहा है कि वह पद छोड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी भी छोड़ देंगे.
आपको बता दें कि आज चंडीगढ़ में विधायकों की बैठक होने वाली है. पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज है. एनडीटीवी ने इस संबंध में एक रिपोर्ट दी है. सूत्रों के हवाले से उसने खबर दी है कि अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी से कहा है कि इस तरह का अपमान काफी है. यह तीसरी बार हो रहा है. मैं इस तरह के अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकता हूं.
बताया जा रहा है कि सिंह ने विश्वास में लिये बगैर बैठक बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है. इन सबके बीच पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक ट्वीट किया है. अपने ट्विटर वॉल पर उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. माना जा रहा है कि सुनील जाखड़ पंजाब के मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं.
Kudos to Sh @RahulGandhi for adopting Alexandrian solution to this punjabi version of Gordian knot. Surprisingly, this bold leadership decision to resolve Punjab Congress imbroglio has not only enthralled congress workers but has sent shudders down the spines of Akalis.
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) September 18, 2021
केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में अजय माकन पंजाब पहुंच गये हैं. यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उनका स्वागत किया. सिद्धू समर्थक एयरपार्ट के बाहर बहुत संख्या में नजर आये. इधर मुख्यमंत्री आवास में सूबे के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह थोड़ी देर में अपने समर्थकों के साथ एक बैठक करने वाले हैं.
एआईसीसी के महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत बीती रात अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कांग्रेस के अनेक विधायकों ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तत्काल बुलाने का अनुरोध किया है. इसी क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध करता हूं. इस ट्वीट पर गौर करें तो रावत ने इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी टैग करने का काम किया है.
इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार रात को ट्विटर पर लिखा कि एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर 2021 को शाम पांच बजे बुलाई गई है. यदि आपको याद हो तो पिछले महीने, राज्य के चार मंत्रियों और अनेक विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ असंतोष के स्वर उठाए थे. इसमें कहा था कि उन्हें अब इस बात का भरोसा नहीं है कि अमरिंदर सिंह में अधूरे वादों को पूरा करने की क्षमता है.
Posted By : Amitabh Kumar