Punjab Election पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और पूर्व डीजीपी मुहम्मद मुस्तफा के बयान को लेकर सियासत गरमाने लगी है. पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुहम्मद मुस्तफा के बयान पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि इस इंसान को जेल में होना चाहिए. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने इसका वीडियो देखा और सुना है. ये पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहा है.
बता दें कि पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधान रणनीतिक सलाहकार एवं भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa) के भड़काऊ बयान से कांग्रेस के सामने असहज करने वाली स्थिति पैदा हो गई है.
This man (Mustafa) should be behind bars. I listened to the video…He is trying to disturb Punjab peace: Former Punjab CM and Punjab Lok Congress leader Captain Amarinder Singh on FIR against Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu's advisor Mohammad Mustafa. pic.twitter.com/rWEglDz1hH
— ANI (@ANI) January 23, 2022
पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने मालेरकोटला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कथित रूप से एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. इस बयान को लेकर मुस्तफा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इससे पहले मुस्तफा का एक कथित वीडियो भाजपा नेताओं, संबित पात्रा एवं शाजिया इल्मी ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा कर उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है.
बीजेपी ने संवाददाता सम्मेलन में कथित वीडियो क्लिप दिखाया. वीडियो में मुहम्मद मुस्तफा 20 जनवरी को मालेरकोटला में एक जनसभा में कथित रूप से यह कह रहे हैं कि मैं अल्लाह की कसम खाता हूं, मैं उन्हें कोई कार्यक्रम नहीं करने दूंगा. मैं कौमी फौजी हूं. मैं आरएसएस का एजेंट नहीं हूं, जो डर के मारे घर में छिप जाएगा. यदि वे फिर से ऐसा करने का प्रयास करेंगे तो मैं अल्लाह की कसम खाता हूं कि मैं उन्हें उनके घर में पीटूंगा. हालांकि, मुस्तफा ने हिंदू शब्द का इस्तेमाल करने से इनकार किया है.