Amritpal Singh Case Update: पंजाब में इस समय माहौल काफी गर्म है. पुलिस पिछले पांच दिनों से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में हैं. लेकिन, अभी भी उनके हाथ किसी भी तरह की सफलता नहीं लगी है. इसी मामले में आज पंजाब के कांग्रेस प्रमुख ने भी पुलिस पर सवाल उठाये हैं. सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि- पुलिस की मौजूदगी में अमृतपाल कैसे हुआ फरार? यानी अमृतपाल को योजना की जानकारी थी. मुझे पंजाब और केंद्र सरकार दोनों की मंशा पर शक है. इसके पीछे कोई साजिश है. देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और खालिस्तान की बात करनी चाहिए लेकिन, पंजाब के निर्दोष युवाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा ने अमृतपाल सिंह मामले में आज डीजीपी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा कि- निर्दोष लोगों को निशाना न बनाया जाए. केवल यहीं नहीं आगे उन्होंने बताया कि- कांग्रेस देश विरोधी लोगों के साथ नहीं है. जानकारी के लिए बता दें अमरिंदर राजा ने अमृतपाल पर NSA के तहत कार्रवाई करने की मांग भी की है.
Also Read: Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह केस में अबतक क्या हुआ? कब होगी गिरफ्तारी? जानें हर एक डिटेल
अमृतपाल सिंह की खोज 18 मार्च से शुरू हुई थी. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने पहले उसके घर के बाहर जाल बिछाया था. लेकिन, अमृतपाल को इसकी सूचना मिल गयी और वह वहां से भाग निकला. अमृतपाल अपने काफिले के साथ गांव छोड़कर भाग गया था. पुलिस ने जालंधर के पास शाहकोट-मलसियां रोड पर अमृतपाल सिंह को घेरा भी था. लेकिन, वह वहां से भी भाग निकलने में कामयाब रहा. जानकारी के लिए बता दें पंजाब पुलिस ने अमृतपाल से जुड़े अभी तक कुल 154 लोगों को हिरासत में लिया है और इसके साथ ही अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने भी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. मामले की छानबीन करते हुए पुलिस के हाथ कई गाड़ियां और हथियार भी लगे हैं.