21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और पंजाब में पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर 1927 को अबुल खुराना गांव में हुआ था. इनका एक बेटा और एक बेटी हैं. प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर सिंह बादल पंजाब के जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.

मोहाली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को 95 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. उन्होंने मोहाली के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. प्रकाश सिंह बादल पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. वे पंजाब में पांच बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. प्रकाश सिंह बादल की पत्नी सुरिंदर कौर का पहले ही देहांत हो चुका है.

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से करीब एक सप्ताह पहले मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी से वे आईसीयू में थे. सोमवार को उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया था कि बादल अभी आईसीयू में डॉक्टरों की गहन निगरानी में ही रहेंगे.

पंजाब में 5 बार रह चुके हैं मुख्यमंत्री

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और पंजाब में पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर दिसंबर 1927 को अबुल खुराना गांव में हुआ था. इनका एक बेटा और एक बेटी हैं. प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर सिंह बादल पंजाब के जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं तथा पंजाब के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं. प्रकाश सिंह बादल कई दशकों से राजनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उन्हें पंजाब की राजनीति के बेहद सम्माननीय वरिष्ठ व्यक्ति का दर्जा दिया जाता है. प्रकाश सिंह बादल एक कुशल राजनीतिज्ञ और अपने धर्म के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं.

Also Read: पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की हालत में सुधार, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

प्रकाश सिंह बादल का राजनीतिक सफर

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल ने वर्ष 1947 में प्रकाश सिंह बादल ने राजनीति पदार्पण किया था, लेकिन उन्होंने अपना पहला विधानसभा चुनाव वर्ष 1957 में जीता था. 1969 में वह दोबारा विधानसभा चुनाव में जीत गए. वर्ष 1969-1970 तक उन्होंने सामुदायिक विकास, पंचायती राज, पशुपालन, डेरी आदि से संबंधित मंत्रालयों में कार्यकारी मंत्री के रूप में कार्य किया. प्रकाश सिंह बादल 1970–71, 1977–80, 1997–2002 में पंजाब के मुख्यमंत्री और 1972, 1980 और 2002 में नेता विपक्ष रह चुके हैं. प्रकाश सिंह बादल मोरारजी देसाई के शासनकाल में वह सांसद भी बने. उन्हें केन्द्रीय मंत्री के तौर पर कृषि और सिंचाई मंत्रालय का उत्तरदायित्व सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें