पंजाब (Punjab) की राजनीति में भले ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पिछले कुछ महीनों से गायब हो फिर भी आए दिन उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कयास लगते रहते हैं. पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि अमरिंदर सिंह कैबिनेट (Captain Amarinder Singh) में एक बार फिर सिद्धू को एंट्री मिल सकती है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल लंच के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है
Punjab CM Captain Amarinder Singh has invited Navjot Singh Sidhu for lunch tomorrow. They are expected to discuss state & national politics over the luncheon meeting: Raveen Thukral, Media Advisor to the chief minister
— ANI (@ANI) November 24, 2020
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने इस बात की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल लंच के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है. अमरिंदर सिंह लंच मीटिंग पर नवजोत सिंह सिद्धू से राज्य और राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करेंगे. बता दें कि पंजाब में सरकार बनने के बाद कैप्टन की सरकार में नवजोत सिंह सिद्धू मंत्री भी बने थे, लेकिन मतभेदों के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
बाता दें कि पिछले कई दिनों से पंजाब की राजनीति में सिद्धू को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. पिछले लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू की एक बार फिर कैप्टन सरकार में वापसी हो सकती है. हो सकता इस लंच के बहाने ही कांग्रेस (Congress) 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चल रहे सभी विवाद को सुलझा लेना चाहती हो.