14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में निजी विवि के छात्र ने आत्महत्या की, विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस तैनात

एलपीयू ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए बयान में कहा, पुलिस की प्रारंभिक जांच और सुसाइड नोट की सामग्री छात्र के व्यक्तिगत मुद्दों की ओर इशारा करती है. विश्वविद्यालय आगे की जांच के लिए अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहा है.

पंजाब के फगवाड़ा में एक निजी विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली, जिसके विरोध में साथी छात्रों ने परिसर में प्रदर्शन किया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केरल से आया छात्र लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में बैचलर इन डिजाइन की पढ़ाई करता था. छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या की. विश्वविद्यालय परिसर में अन्य छात्रों के प्रदर्शन के बाद परिसर के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.


पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद

फगवाड़ा में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्र के सुसाइड नोट से प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उसे कुछ निजी समस्याएं थीं. पुलिस ने कहा कि छात्र के माता पिता को सूचित कर दिया गया है और जांच जारी है. कपूरथला के जिला प्रशासन के अधिकारी ने छात्रों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. एलपीयू ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताया है.

Also Read: Chandigarh University MMS Leak: बिहार में भी हुआ था चंडीगढ़ जैसा कांड, जानें,क्या है अब तक का अपडेट
एलपीयू ने अपने ट्विटर पर कही ये बात

एलपीयू ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए बयान में कहा, पुलिस की प्रारंभिक जांच और सुसाइड नोट की सामग्री छात्र के व्यक्तिगत मुद्दों की ओर इशारा करती है. विश्वविद्यालय आगे की जांच के लिए अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहा है. बयान के अनुसार, विश्वविद्यालय छात्र की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है.

Also Read: Chandigarh Video: ‘केवल एक लड़की ने अपना वीडियो शूट करके प्रेमी को भेजा’, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का आया बयान
जांच में जुटी पुलिस 

कपूरथला पुलिस ने बताया कि मंगलवार को छात्र के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. पुलिस सुसाइड नोट के माध्यम से आत्महत्या के कारण का पता करने में जुटी है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

(भाषा- इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें