17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Election 2022 : ‘मेरे पिता फिर से चुनाव जीतेंगे’, अमरिंदर सिंह की बेटी ने कही ये बात

पटियाला के पूर्ववर्ती राजपरिवार के वंशज सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर 2002, 2007, 2012 और 2017 में पटियाला शहरी सीट से चुनाव जीता था. अमरिंदर सिंह को कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ टकराव के बाद पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था.

Punjab Election 2022 : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ने के बाद ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ (पीएलसी) से अपने गृह क्षेत्र पटियाला शहरी सीट से फिर चुनाव मैदान में उतरे हैं और ऐसे में अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार कर रहीं सिंह की बेटी जय इंदर कौर ने भरोसा जताया कि उनके पिता एक बार फिर विजय हासिल करेंगे. दो बार मुख्यमंत्री रहे अमरिंदर सिंह और उनके परिवार की पटियाला निर्वाचन क्षेत्र में मजबूत पकड़ है.

कांग्रेस ने हटा दिया था मुख्यमंत्री पद से

पटियाला के पूर्ववर्ती राजपरिवार के वंशज सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर 2002, 2007, 2012 और 2017 में पटियाला शहरी सीट से चुनाव जीता था. अमरिंदर सिंह को कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ टकराव के बाद पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस छोड़ दी थी और अपने एक अलग दल ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का गठन किया था.

समग्र विकास के आधार पर वोट

जय इंदर कौर अपने पिता के लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हम पटियाला में समग्र विकास के आधार पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव प्रचार सही दिशा में जा रहा है. हम जहां कहीं जा रहे हैं, हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. हम जीत हासिल करेंगे. सिंह की बेटी ने कहा कि हम घर-घर और बाजारों में जा रहे हैं तथा सभाएं आयोजित कर रहे हैं. कौर ने पिछले चुनाव में भी अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार किया था.

भाजपा का पूरा समर्थन

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कह बेटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता भी उन्हें अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं. वे हमारा समर्थन कर रहे हैं और वे सभी जगह हमारे साथ जा रहे हैं. यह बहुत अच्छी स्थिति है. पीएलसी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ रही है. सिंह ने बुधवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री के रूप में साढ़े चार साल के कार्यकाल में उन्होंने पटियाला के लिए 1,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी.

Also Read: Uttarakhand Elections 2022: क्या बदलेगा वोट का इतिहास! इन सीटों पर टिकी नजरें, जानें किसका रहा है दबदबा
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ कौन

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ कांग्रेस के विष्णु शर्मा, शिरोमणि अकाली दल के हरपाल जुनेजा और आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली मैदान में हैं. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें