20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने पूछा वैक्सीन कहां है ? भाजपा बोली आपको मोतियाबिंद हुआ है

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर सबसे पहले प्रतिक्रिया दी डॉ हर्षवर्धन ने उन्होंने लिखा मैंने जुलाई के आंकड़े पहले ही रखे थे जिसमें वैक्सीन की स्थिति बतायी गयी थी, क्या राहुल गांधी पढ़ते नहीं है ? अज्ञानता और अहंकार की कोई वैक्सीन नहीं होती, कांग्रेस अपने नेतृत्व पर विचार करे. भाजपा के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी राहुल पर निशाना साधा राहुल गांधी के पास तथ्यों की कंगाली है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर आज भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया जुलाई आ गया, वैक्सीन नहीं आयी. राहुल ने इस ट्वीट को लेकर वैक्सीनेशन में हो रही देरी पर टिप्पणी करते हुए सरकार पर निशाना साधा था.

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर सबसे पहले प्रतिक्रिया दी डॉ हर्षवर्धन ने उन्होंने लिखा मैंने जुलाई के आंकड़े पहले ही रखे थे जिसमें वैक्सीन की स्थिति बतायी गयी थी, क्या राहुल गांधी पढ़ते नहीं है ? अज्ञानता और अहंकार की कोई वैक्सीन नहीं होती, कांग्रेस अपने नेतृत्व पर विचार करे. भाजपा के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी राहुल पर निशाना साधा राहुल गांधी के पास तथ्यों की कंगाली है.

Also Read:
प्राइवेट स्कूलों को फीस में करनी होगी 15 फीसद की कटौती, अभिभावकों को मिलेगी बड़ी राहत

भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, भारत ने अब तक 34 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी है. राहुल गांधी जी सद्बुद्धि कब आएगी आपमें? आपको सत्ता का लालच है.

नफ़रत का मोतियाबिंद आपको सत्य से दूर क्यों कर देता है. कांग्रेस पार्टी वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी को सदबुद्धि कब आयेगी उन्होंने एक बार कोविड को मोविड कहा था लेकिन हमने कभी रोविड नहीं कहा जो देश को खोखला कर रहा है.

Also Read: दिल्ली ने तोड़ दिया 90 सालों का रिकार्ड, अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी समय – समय पर सरकार की नीतियों को लेकर सवाल करते रहे हैं. कई राज्यों में वैक्सीनेशन की कमी को लेकर उन्होंने पहले भी सरकार पर निशाना साधा. कई राज्यों में वैक्सीनेशन की कमी पर उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा कहां है वैक्सीन.

राजस्थान में भी वैक्सीनेशन को लेकर रफ्तार इसलिए धीमी हो गयी क्योंकि राज्य में वैक्सीन की कमी है. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर भाजपा नेताओं ने जमकर निशाना साधा है. योग दिवस के मौके पर वैक्सीनेशन ने रिकार्ड जरूर कायम किया लेकिन कई राज्यों में वैक्सीन की कमी की वजह से अभियान धीमा पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें