Adani Group से जुड़े मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा में लगातार तीसरे दिन कामकाज नहीं हो सकता और एक बार के स्थगन के बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. इधर इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने लाखो-कराड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया.
अदाणी पर बहस से भाग रही मोदी सरकार
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, अदाणी जी के मामले को लेकर संसद में बहस से भाग रही है नरेंद्र मोदी सरकार. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार संसद में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होने देना चाहती है. अदाणी के पीछे कौन शक्ति काम कर रही है, देश की जनता को जानना चाहिए. राहुल गांधी ने अदाणी मामले में लाखो-कराड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, सरकार पूरी कोशिश करेगी कि संसद में अदाणी मुद्दे पर कोई चर्चा न हो. सरकार को संसद में इस पर चर्चा की अनुमति देनी चाहिए.
अदाणी मामले पर संसद में भारी हंगामा
सदन में आज भी कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने अदाणी समूह पर ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट और शेयर बाजार में उससे जुड़े घटनाक्रम के मुद्दे पर जांच के लिए जेपीसी गठित करने तथा इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया और सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे सदन की बैठक शुरू हुई तो पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने आवश्यक कागजात प्रस्तुत कराए. इसी दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के समीप आ गये.
Also Read: ‘राहुल गांधी को PM बनते देखना चाहते थे मुशर्रफ’, शशि थरूर के ट्वीट पर शहजाद पूनावाला का तंज
The govt will try its best that no discussion takes place on the Adani issue in Parliament. The govt should allow a discussion on this in the Parliament: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/lGxjD1Qb09
— ANI (@ANI) February 6, 2023
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी विपक्षी सदस्यों से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होने देने की अपील करते हुए कहा कि सदस्य (अदाणी मुद्दे पर) जो बोलना चाहें, धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में बोल सकते हैं. जोशी ने कहा कि संसद का समय बहुमूल्य है, इसलिए सदस्यों को अपने स्थान पर जाकर चर्चा शुरू करानी चाहिए और सरकार उत्तर देने को तैयार है.