16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के कार्यक्रम में राष्ट्रगान की जगह बजा कोई और धुन, भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर पूछा- ये क्या है?

राहुल गांधी के इस कार्यक्रम में उनके संबोधन के बाद राष्ट्रगान बजाये जाने की घोषणा हुई, जिसे राहुल गांधी ने भी दोहराया. लेकिन राष्ट्रगान की जगह कोई दूसरा धुन बजने लगा.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राष्ट्रगान की जगह भूलवश दूसरा धुन बज गया, राहुल गांधी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कल महाराष्ट्र के वासिम जिले में थे, जहां एक कार्यक्रम के दौरान यह गलती हुई.

राहुल गांधी ने विरोध जताया

राहुल गांधी के इस कार्यक्रम में उनके संबोधन के बाद राष्ट्रगान बजाये जाने की घोषणा हुई, जिसे राहुल गांधी ने भी दोहराया. लेकिन राष्ट्रगान की जगह कोई दूसरा धुन बजने लगा. इस गलती को पहचान कर राहुल गांधी ने तुरंत आपत्ति जतायी जिसके बाद वह धुन बंद कर दिया जाता है. लेकिन राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होता जा रहा है.

भाजपा नेताओं ने पूछा सवाल

राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो को ट्‌वीट करके भाजपा के नेताओं ने उनसे सवाल पूछा है. महाराष्ट्र भाजपा के कई नेताओं ने यह वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है और राहुल गांधी से सवाल किये हैं. क्या भारत जोड़ो यात्रा में राष्ट्रगान गलत बजेगा?

सोशल मीडिया में राहुल गांधी को किया गया ट्रोल

राहुल गांधी के इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि राहुल गांधी के रोकने पर धुन को बंद किया गया और जन-गण-मन बजाया गया. सोशल मीडिया में राहुल गांधी को ट्रोल किये जाने के बाद भी कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

पीएम मोदी पर हमलावर हुए राहुल

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी महाराष्ट्र के अकोला जिले में है. बुधवार को राहुल गांधी ने वासिम में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था और महंगाई के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि किसानों को नुकसान पहुंचाने वाला आज देशभक्त हो गया है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की गलत नीतियों की वजह से आम लोगों को नोटबंदी जैसे कई गलत निर्णयों को झेलना पड़ा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आज अभिनेत्री रिया सेन शामिल हुईं.

Also Read: LIVE: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे, रांची में 1500 जवान सुरक्षा में तैनात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें