नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं राहुल गांधी ने कोरोना महामारी और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना से जंग में ख्याली पुलाव पकाए हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए. जैसे 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे, आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है, लेकिन एक सच भी था. आपदा में ‘अवसर’. राहुल ने इसके साथ ही पीएम केयर फंड का भी जिक्र किया.
कांग्रेस ने दिया चीन पर नोटिस– कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में एलएसी पर चीनी सेना की घुसपैठ और एलएसी पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच सैन्य गतिरोध को लेकर छोटी अवधि की चर्चा के लिए नोटिस दिया है. लोकसभा के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत चीन सीमा विवाद पर आज राज्यसभा में सुबह 11 बजे बयान देंगे. इससे पहले राजनाथ ने मंगलवार को लोकसभा में भारत चीन विवाद पर बयान दिया.
देश में मरीजों की संख्या 50 लाख के पार- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 90,123 नए कोरोना मामले सामने आए और 1,290 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 50,20,360 हो गई है जिसमें 9,95,933 सक्रिय मामले, 39,42,361 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 82,066 मौतें शामिल हैं.
बता दें कि राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने बयान दिया है कि पिछले 6 महीने में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं हुआ है. गृह मंत्रालय ने सदन में एक सवाल के जवाब में यह बताया है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra