17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rahul Gandhi: राहुल गांधी फिर जाएंगे अमेरिका, सैम पित्रोदा ने बताया, क्या-क्या करने वाले हैं कांग्रेस सांसद

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं. इसकी जानकारी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने दी है.

Rahul Gandhi: कांग्रेस की इकाई इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे के बारे में जानकारी साझा की. पित्रोदा ने बताया कि राहल गांधी 8 सितंबर को अमेरिका के डलास शहर में होंगे और 9 तथा 10 सितंबर को वाशिंगटन में रहेंगे. इस दौरान राहुल भारतीय मूल के लोगों, छात्रों, कारोबारियों, ‘थिंक टैंक’ और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद करेंगे.

Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का पहला अमेरिका दौरा

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला अमेरिका दौरा होगा. पित्रोदा ने कहा, राहुल गांधी जबसे नेता प्रतिपक्ष बने हैं तबसे मेरे पास भारतीय मूल के लोगों, राजनयिकों, शिक्षाविदों, नेताओं, कारोबारियों, अंतरराष्ट्रीय मीडिया की ओर से बड़े पैमाने पर आग्रह आ रहे हैं कि वे राहुल गांधी से बातचीत करना चाहते हैं. वह एक संक्षिप्त दौरे पर अमेरिका पहुंच रहे हैं.

राहुल गांधी का ऐसा है पूरा शेड्यूल

डलास में राहुल गांधी टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षाविदों से संवाद करेंगे. उनका स्थानीय भारतीय समुदाय तथा कुछ ‘टेक्नोक्रेट’ से भी मिलने का कार्यक्रम है. वह डलास क्षेत्र के नेताओं के साथ रात्रिभोज भी करेंगे. पित्रोदा ने कहा, अगले दिन वे वाशिंगटन डीसी जाएंगे, जहां हम एक थिंक टैंक, नेशनल प्रेस क्लब और अन्य लोगों सहित विभिन्न लोगों के साथ इसी तरह की बातचीत करने की योजना बना रहे हैं. हम एक बहुत ही सफल यात्रा की उम्मीद करते हैं और राहुल गांधी का अमेरिका में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

क्या मैच्योर हो गए हैं राहुल गांधी? देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें