25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे संभल पहुंचेंगे राहुल गांधी! रोकने की पुख्ता तैयारी, डीएम ने अधिकारियों को लिखा पत्र

Rahul Gandhi Sambhal Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज यानी बुधवार को संभल जा सकते हैं. यहां वो पीड़ितों से मुलाकात करने वाले हैं. इधर संभल प्रशासन ने अपील की है कि फिलहाल संभल में कोई बाहरी प्रवेश करने की कोशिश न करें. यहां हालात सामान्य हो रहे हैं. वहीं डीएम संभल ने दूसरे जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर राहुल गांधी को सीमा पर रोकने का अनुरोध किया है.

Rahul Gandhi Sambhal Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को संभल जाने वाले हैं. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि यहां वो पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. हालांकि प्रशासन ने फिलहाल संभल में किसी भी बाहरी लोग के आने पर मनाही कर दी है. यहां तक कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मंडल को भी संभल जाने से रोका गया है. इधर, राहुल गांधी का बुधवार को संभल जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने का प्रोग्राम है.

डीएम संभल ने अधिकारियों को लिखा पत्र

वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित संभल दौरे को लेकर डीएम संभल अधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर राहुल गांधी को अपने जिलों की सीमा पर रोकने का अनुरोध किया है. डीएम संभल ने बताया कि जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के चलते बाहर से किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ऐसे में बड़ा सवाल है कि राहुल गांधी संभल कैसे पहुंचेंगे.

संभल के एसपी ने भी की है अपील

राहुल गांधी के प्रस्तावित संभल दौरे को लेकर संभल के एसपी ने भी अपील की है कि वो दौरे को टाल दें. उन्होंने कहा कि ‘सभी जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे 10 दिसंबर तक संभल न आएं. इस संबंध में उन्हें एक संदेश भेजा गया है. उन्हें संभल में 138 बीएनएस के कार्यान्वयन के बारे में भी अवगत कराया गया है. मुझे उम्मीद है कि वे इसे बनाए रखने में हमारा सहयोग करेंगे.’

राहुल गांधी का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार- जगदंबिका पाल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बुधवार को संभल दौरे पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल का ने कहा है कि ‘वह विपक्ष के नेता हैं, लेकिन गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं. अगर संभल में कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और उत्तर प्रदेश का प्रशासन कोशिश कर रहा है वहां के हालात को सामान्य करने के लिए तो फिर वह इस वक्त वहां क्यों जाना चाहते हैं.’ पाल ने कहा कि आज वहां शांति है, लेकिन वह राजनीति करना चाहते हैं. अगर उन्हें शांति के लिए अपील करनी है तो वह यहीं से कर सकते हैं.

Also Read: Sambhal Violence: संभल में हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन! घटनास्थल से पाकिस्तानी खोखे बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें