22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rahul Gandhi ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- जम्मू-कश्मीर को देना होगा राज्य का दर्जा 

Rahul Gandhi ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार का आगाज किया.

Rahul Gandhi News: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष के राहुल गांधी बुधवार 4 सितंबर 2024 को जम्मू-कश्मीर के रामबन पहुंचे. यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

राहुल गांधी बोले- बीजेपी को देना होगा राज्य का दर्जा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “पहली बार देश के एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर लोगों के अधिकार छीने गए. सबसे पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपसे आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ छीना जा रहा है. 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, देश को संविधान दिया. आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है, उसका नाम उपराज्यपाल है लेकिन वो राजा है. आपकी संपत्ति आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दी जा रही है. हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा, हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और फिर चुनाव हों लेकिन भाजपा ये नहीं चाहती. भाजपा चाहे या न चाहे INDIA गठबंधन इतना दबाव डालेगी कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देना ही होगा.”

इसे भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी 7-8 सिंतबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानिए क्यों? 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “एक बात तो मान लीजिए कि यहां कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार आने वाली है। यह निश्चित है यह होने जा रहा है. हमारा पहला काम सभी सरकारी रिक्तियों को भरना और आयु सीमा को 40 साल करना होगा. हम दैनिक वेतन भोगियों को नियमित और स्थायी करेंगे और उनकी आय बढ़ाएंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें