19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने किया परभणी का दौरा, कहा- सोमनाथ दलित थे इसलिए की गई हत्या

Rahul Gandhi visiting violence-hit Parbhani: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा किया. उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की.

Rahul Gandhi visiting violence-hit Parbhani : लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा करने के बाद महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा, “मैंने परिवार और मारे गए और पीटे गए लोगों से मुलाकात की है. उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो, तस्वीरें दिखाईं. यह 100% हिरासत में मौत है. उसकी हत्या की गई है और मुख्यमंत्री ने पुलिस को संदेश देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला. इस युवक की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा कर रहा था. आरएसएस की विचारधारा संविधान को नष्ट करने की है. हम चाहते हैं कि इस मामले का तुरंत समाधान हो और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें सजा मिले. कोई राजनीति नहीं हो रही है. विचारधारा जिम्मेदार है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है इसलिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनकी हत्या की है वे जिम्मेदार हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.”

Rahul Gandhi Visits Maharashtras Violence Hit Parbhani
राहुल गांधी ने किया परभणी का दौरा, कहा- सोमनाथ दलित थे इसलिए की गई हत्या 2

Rahul Gandhi ने कहा- सूर्यवंशी को पुलिस ने मार डाला

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने मार डाला और यह हिरासत में मौत का मामला है. परभणी में 10 दिसंबर को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद हिंसा भड़की थी.

सोमनाथ सूर्यवंशी की न्यायिक हिरासत में हुई थी मौत

पुलिस के अनुसार, परभणी जिला केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में रखे गए सूर्यवंशी को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां 15 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी. सूर्यवंशी उन 50 से अधिक लोगों में शामिल थे, जिन्हें हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में क्या दिया था बयान?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परभणी हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने हिंसा को लेकर विधानसभा में कहा था, “सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत नहीं दिखा.”

Also Read: Maharashtra Portfolio Allocation: सीएम फडणवीस को गृह मंत्रालय, अजित को वित्त, देखें शिंदे को क्या मिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें