कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर राजनीति गरम हो गयी है. इस बीच भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनसे कुछ महिलाएं मिलने आयी जिन्होंने बताया कि उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही है. जब उन्होंने कहा कि क्या मैं इसके बारे में पुलिस को सूचना दूं, तो महिलाओं ने कहा इससे उनकी परेशानी और बढ़ जाएगी.
संबित पात्रा ने आगे कहा कि एक महिला के साथ रेप हुआ है और राहुल गांधी ने सांसद के रूप में देश के सामने यह बात कही, तो क्या यह जानकारी पुलिस के पास नहीं होनी चाहिए? आज पुलिस नोटिस देने उनके घर पहुंची, उनसे उन महिलाओं के बारे में बताने का निवेदन किया. अब कांग्रेस कह रही है कि लोकतंत्र खतरे में है. राहुल गांधी को पहले नोटिस दिया गया. उस नोटिस को एक्सेप्ट नहीं किया गया. इसके बाद पुलिस उनके घर पहुंची.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने रविवार को राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की निंदा की और इसे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध‘‘ और ‘‘उत्पीड़न’’ का सबसे खराब उदाहरण करार दिया. कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इस तरह के मामले दर्ज कर केंद्र गलत परंपरा कायम कर रहा है. दिल्ली पुलिस ‘‘महिलाओं के यौन उत्पीड़न’’ के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान की गयी टिप्पणी को लेकर उन्हें जारी नोटिस के सिलसिले में रविवार को यहां उनके आवास पहुंची.
Also Read: ‘कुछ लोग भारत को नीचा दिखाने की बातें करते हैं’, पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना!
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मुद्दे को भटका कर अडानी को बचाने के लिए वे (BJP) ये सब कर रहे हैं. वे कितनी भी कोशिश करें अदाणी को बचाने की पर हम सवाल पूछते रहेंगे. वे किसी ना किसी तरीके से राहुल गांधी को परेशान करना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी डरने वाली नहीं हैं.
भाषा इनपुट के साथ
#WATCH | A woman is raped &if Rahul Gandhi said this in front of the nation as an MP, then police have right to know this info. Today,police went to his home to deliver a notice&requested him to tell about those women. Now, Cong says democracy is in danger: Sambit Patra, BJP pic.twitter.com/NagaAEU7sH
— ANI (@ANI) March 19, 2023