रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि छात्रों के विरोध को देखते हुए रेल मंत्रालय ने नाॅन टेक्निकल पाॅपुलर कैटेगरी लेवल 1 की परीक्षा पर रोक लगा दी है. एक कमेटी का गठन किया गया है जो छात्रों की शिकायत सुनेगी चाहे छात्र पास हुए हों या फेल. यह समिति रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
छात्र 16 फरवरी तक कमेटी के समक्ष अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर सकते हैं. कमेटी शिकायतों की जांच करेगी और 4 मार्च से पहले अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी. रेल मंत्री ने सभी अभ्यर्थियों से अपनी शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी आरआरबी अध्यक्षों को छात्रों की चिंताओं को सुनने, उन्हें संकलित करने और समिति को भेजने के लिए कहा गया है. इस उद्देश्य के लिए एक ईमेल भी बनाया गया है. कमेटी देश के अलग-अलग हिस्सों में जायेगी और शिकायत सुनेगी.
गौरतलब है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट निकालने के तरीके को लेकर भी अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है. रिजल्ट में संशोधन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जमकर बवाल किया. अभ्यर्थियों ने नई दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर करीब आठ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोके रखा. छात्रों का विरोध उग्र हो गया था, जिसके बाद उनपर लाठीचार्ज भी किया गया.
Also Read: RRB-NTPC अभ्यर्थियों का गया में बवाल, ट्रेनों में लगाई आग, पथराव के बीच पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
रेलमंत्री ने कहा कि हमारा इरादा मुद्दे का शीघ्रता से हल करने का है. उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट ना करें. यदि वे इसे नुकसान पहुंचाएंगे तो उचित कार्रवाई की जायेगी. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री संवेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं, हम उनसे संपर्क में हैं . मैं सभी अभ्यर्थियों से औपचारिक रूप से अपनी शिकायतें दर्ज कराने का अनुरोध करता हूं .