Rain Alert: एक नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज आने वाले दिनों में बदलेगा. जम्मू कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक बारिश का असर दिखने की संभावना है.इसके अलावा राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी आने वाले दिनों में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं. आईएमडी का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो चुका है. इसके असर के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि बारिश, बर्फबारी और कोल्ड वेव के कारण पहाड़ी इलाकों में ठिठुरन बढ़ सकती है. आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट आ सकती है.
दिल्ली में औसत से 4 डिग्री ज्यादा तापमान
आईएमडी के अनुसार दिल्ली में तापमान में इजाफा हो रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. जबकि, न्यूनतम तापमान भी दहाई अंक से नीचे है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है.
यूपी में आने वाले दिनों में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में अगले एक सप्ताह के अंदर तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है. अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में कोहरा छाने से लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. इसके साथ ही 14 फरवरी तक प्रदेश में तेज हवा और बारिश होने के आसार भी नहीं जताए गए हैं. यूपी में मौसम में बहुत खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. लेकिन एक सप्ताह के बाद तापमान में 3 से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10, 11,13 और 14 फरवरी तक राज्य में मौसम साफ और शुष्क रहेगा.
राजस्थान में बढ़ रहा है तापमान
राजस्थान में भी मौसम बदल रहा है. दिन में खिली धूप में सर्दी का अहसास कम हो रहा है, लेकिन शाम और सुबह के समय कड़ाके की सर्दी सता रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ है. फतेहपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर और अलवर में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है.
सर्द हवाओं की चपेट में कई राज्य
पहाड़ों में बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण कई मैदानी इलाकों में ठंड पड़ रही है. दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक तेज हवा चल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी सर्द हवाएं चल रही है. उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम ठंड में इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 से 13 फरवरी तक बारिश, बर्फबारी और सर्द हवाओं का दौर रह सकता है.
Also Read
Rain Alert: चक्रवात की एंट्री! 9 फरवरी से बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट
Rain Alert: 8 से 12 फरवरी तक आंधी-तूफान का दौर,भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट