17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rain Alert: आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, 10 से 12 फरवरी तक राहत नहीं, IMD की वॉर्निंग

Rain Alert: देश के कई राज्यों में एक बार फिर सर्दी लौट आई है. उत्तर भारत, उत्तर पूर्वी कई राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बिहार झारखंड यूपी में सर्द हवा के कारण ठंड का ज्यादा अहसास हो रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलेगा.

Rain Alert: एक नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि 10 से 12 फरवरी तक हिमालयी क्षेत्र में बारिश हो सकती है. इसके कारण दिल्ली, यूपी से लेकर पंजाब राजस्थान बिहार और झारखंड के मौसम में बदलाव आ सकता है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण राजस्थान और पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर एक साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आने वाले दिनों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा यहां तेज हवा भी चलने की संभावना है.

सक्रिय हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. 9 फरवरी को यह सक्रिय हो सकता है. इसके कारण मौसम में बदलाव आएगा. बीते दिनों दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए थे, इसके कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में आंधी-बारिश का दौर चला. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को भी बादल छाए हुए हैं. नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 से 12 फरवरी तक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि फरवरी में मुख्यतः मौसम शुष्क रहेगा.

तापमान में गिरावट के संकेत नहीं

मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में अगले एक सप्ताह के अंदर तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है. अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में कोहरा छाने से लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. इसके साथ ही 14 फरवरी तक प्रदेश में तेज हवा और बारिश होने के आसार भी नहीं जताए गए हैं. यूपी में मौसम में बहुत खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.

यूपी में बढ़ी ठंड

उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के कई जिलों में ठंडी हवा चल रही है. इसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यूपी में मौसम विभाग ने आज से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है. इसकी वजह से पारे में गिरावट आने की संभावना है. ठंड भी बढ़ सकती है. आईएमडी ने बताया है कि 14 फरवरी के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी.

राजस्थान में बढ़ रहा है तापमान

राजस्थान में भी मौसम बदल रहा है. दिन में खिली धूप में सर्दी का अहसास कम हो रहा है, लेकिन शाम और सुबह के समय कड़ाके की सर्दी सता रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ है. फतेहपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर और अलवर में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है.

देश में कहां हो सकता है अगले 24 घंटों में बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में 10-13 फरवरी को अधिकांश स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना है. 11 और 12 फरवरी को दौरान भी भारी बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें