Rain Alert: देश के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान बढ़ रहा है. उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान दहाई अंक के ऊपर आ गया है. दिन में खिली धूप में गर्मी का अहसास होने लगा है. इस बीच वेदर को लेकर बड़ा अपडेट आया है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक देश के कई राज्यों में मौसम का मूड बदलने वाला है. तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.
सात राज्यों में बारिश का अलर्ट
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा सिक्किम, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, इसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगेगा.
एक्टिव होने वाला है पश्चिमी विक्षोभ
16 फरवरी को हिमालयी इलाके में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है. स्काई मेट वेदर के मुताबिक इसके बाद एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव आने की संभावना कम है. वहीं, विक्षोभ के कारण फरवरी महीने में ही तापमान बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.
बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभों के चलते बनने वाली मौसम की प्रेरित प्रणालियों के कारण कई इलाकों में हल्की बारिश से लेकर बूंदाबांदी हो सकती है. उत्तर भारत और पश्चिमोत्तर भारत में 16 से 17 फरवरी के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 19 से 21 फरवरी के बीच भी बारिश होने की संभावना है, जिसमें 20 और 21 फरवरी को बारिश होने के ज्यादा आसार हैं.
राजस्थान में दिखेगा असर
पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में भी नजर आएगा. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 से 17 फरवरी तक आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. राज्य के उत्तरी भागों में 16 फरवरी को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अन्य जगहों पर इसका असर नहीं दिखाई देगा. बता दें, फिलहाल राजस्थान में भीषण सर्दी से राहत मिली है. अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
Kal Ka Mausam : दिल्ली में चलेगी तेज हवा, इन राज्यों में बारिश के आसार