Rain Alert: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जोरदार मानसून गतिविधियों के लिए मौसमी परिस्थितियां बन रही हैं. यूपी के 10 जिलों समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में भारी बारिश की संभावना बन रही है. स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक मौसमी गतिविधियों का प्रभाव पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की निचली पहाड़ियों तक दिख सकता है. 31 जुलाई और 1 अगस्त को मौसम की तीव्रता बढ़ेगी.
11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश
UP में जुलाई के महीनों में औसत से कम बारिश हुई है. बारिश नहीं होने के कारण कई इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने प्रदेश के कई इलाकों के लिए पूरे सप्ताह बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में इस पूरे सप्ताह कई जिलों में भारी बारिश (UP Rain Alert) हो सकती है. स्काई मेट वेदर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, हापुड़, रामपुर, पीलीभीत में जोरदार बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग केंद्र ने जारी की चेतावनी
लखनऊ मौसम केंद्र ने 31 जुलाई के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. केंद्र ने कहा है कि 31 जुलाई और एक अगस्त के पूरे प्रदेश में भारी बारिश (Aaj Ka Mausam) हो सकती है. मौसम केंद्र ने कहा है कि प्रदेश के सभी स्थानों पर बारिश होगी साथ ही गरज और चमक के साथ बौछार पड़ेगी. एक अगस्त को भी कई जगहों पर भारी बारिश के साथ गरज और चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.
देश के कई हिस्सों में होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ों से लेकर मैदान बारिश हो रही है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कल बारिश (Kal Ka Mausam) हो सकती है. इसके अलावा सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
तीन छात्रों की मौत का जिम्मेदार…’,I-N-D-I-A गठबंधन की महारैली पर बीजेपी का तंज- देखें वीडियो