Rain Alert : स्काइमेट वेदर के अनुसार, बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. असम, सिक्किम और उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटों के दौरान वृद्धि होगी, लेकिन उसके बाद गिरावट दर्ज की जाएगी. उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
दिल्ली में तेज हवाएं चलने का अनुमान
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह मौसम के औसत से 0.4 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने तथा पश्चिम से तेज हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है. यहां का अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. मौसम इस सप्ताह शुष्क रहेगा.
बदलेगा बिहार का मौसम
बिहार का मौसम बदल सकता है. मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार, पूर्वोत्तर बांग्लादेश में एक चक्रवातीय परिसंचरण बना नजर आ रहा है. उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम की हवाएं भी हैं. मंगलवार को तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. बुधवार से दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. उत्तर बिहार में 12 फरवरी तक हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.
झारखंड के तापमान में होगी बढ़ोत्तरी
झारखंड के तापमान में अब वृद्धि देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, सभी जिलों में 11 फरवरी से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है. अगले दो दिनों में मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि सुबह में हल्की धुंध रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का हल्का असर कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से अगले एक हफ्ते तक उत्तर प्रदेश में बारिश, शीतलहर और बादल को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा नजर आ सकता है. अगले 3 दिनों के बीच प्रदेश में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. उसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.