17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rainfall Warning: 15 से 17 नवंबर तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, सुबह और रात में छाया रहेगा घना कोहरा

Rainfall Warning: मौसम विभाग ने 15 से 17 नवंबर के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि झारखंड-बिहार सहित कई राज्यों में सुबह और रात में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.

Rainfall Warning: आईएमडी के अनुसार 15 नवंबर से 17 नवंबर के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान उत्तराखंड, झारखंड, बिहार में सुबह और रात घने कोहरे छाये रहने की संभावना है.

इन राज्यों में सुबह और देर रात में छाया रहेगा घना कोहरा

16 नवंबर की सुबह तक पंजाब के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और उसके बाद 17 नवंबर 2024 की सुबह को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 19 तारीख की सुबह तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 16 नवंबर की सुबह तक हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 17 नवंबर 2024 की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 17 नवंबर, 2024 तक बिहार में अलग-अलग स्थानों पर रात्रि/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 17 नवंबर, 2024 तक झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 17 नवंबर, 2024 तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

15 नवंबर को यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.

16 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 16 नवंबर को केरल और माहे में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

17 नवंबर को यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 17 नवंबर को केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें