Raisina Dialogue 2021 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रायसीना डायलॉग को संबोधित करते हुए कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में एकजुट होने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी दुनिया में आखिरी बार लगभग एक शताब्दी पहले आई थी. हालांकि, बावजूद इसके आज पूरी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त वैश्विक प्रयासों पर जोर देते हुए कहा कि जब तक सभी कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट नहीं होंगे, तब तक इसे पराजित करने में सफलता नहीं मिलेगी.
This edition of Raisina Dialogue takes a place at a watershed moment in human history. A global pandemic has been ravaging the world for over a year. The last such global pandemic was a century ago: PM Narendra Modi addresses at the inaugural session of Raisina Dialogue pic.twitter.com/F7J4shuDya
— ANI (@ANI) April 13, 2021
मालूम हो कि कोरोना महामारी की वजह से रायसीना वार्ता का छठा संस्करण ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन 13 से 16 अप्रैल तक चलेगा. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत ने इन विषम परिस्थितियों के बीच अपने 130 करोड़ नागरिकों को कोरोना से बचाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से मुकाबला करने में दूसरे देशों की भी सहायता की. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया में एक ऐसी व्यवस्था विकसित करने का अवसर दिया, जिससे मौजूदा समस्याओं और भावी चुनौतियों का निराकरण किया जा सके.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमें ऐसा अवसर दिया है कि हम वैश्विक व्यवस्था में बदलाव कर सकें और अपनी सोच में परिवर्तन ला सकें. उन्होंने कहा कि मानव जाति कोरोना वायरस को तब तक नहीं हरा पाएगी, जब तक हम सभी इसके खिलाफ एकजुट नहीं हो जाएंगे. बता दें कि रायसीना संवाद में कुल पचास सत्र होंगे. जिसमें पचास देशों और बहुपक्षीय संगठनों के करीब डेढ़ सौ स्पीकर हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस वार्ता में विश्व के कई नेता और उच्चाधिकारी हिस्सा लेंगे.
Also Read: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रायपुर में इंडोर स्टेडियम को बनाया गया अस्पताल, 370 बेड वाले इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएंUpload By Samir