11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान कैबिनेट विस्तार, राज्यवर्धन राठौर सहित ये बने मंत्री, देखें पूरी सूची

Rajasthan Cabinet Expansion मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में डॉ किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौर, बाबूलाल खराड़ी और मदन दिलावर शामिल हैं.

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में कई दिनों के इंतजार के बाद शनिवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने बीजेपी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में डॉ किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौर, बाबूलाल खराड़ी और मदन दिलावर शामिल हैं. कैबिनेट मंत्री के रूप में 12, राज्यमंत्री के रूप में 5 और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में 5 को शपथ दिलाई गई.

जोगाराम पटेल सहित इन विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भाजपा विधायक जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत व हेमंत मीणा को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

Also Read: क्या करते हैं भजनलाल शर्मा के बेटे? परिवार के बारे में जानें खास बात

कन्हैयालाल चौधरी, डॉ मंजू बाघमार सहित इन विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

राज्यपाल कलराज मिश्र ने भाजपा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, सुमित गोदारा, ओटाराम देवासी, डॉ मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, के के बिश्नोई और जवाहर सिंह बेढम को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई. कुल 12 विधायकों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.

कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों की सूची

  • डॉ किरोड़ी लाल मीणा

  • गजेंद्र सिंह खींवसर

  • राज्यवर्धन सिंह राठौर

  • बाबूलाल खराड़ी

  • मदन दिलावर

  • जोगाराम पटेल

  • सुरेश सिंह रावत

  • अविनाश गहलोत

  • जोराराम कुमावत

  • हेमंत मीणा

  • कन्हैयालाल चौधरी

  • सुमित गोदारा

राज्यमंत्री

  • ओटाराम देवासी

  • डॉ मंजू बाघमार

  • विजय सिंह चौधरी

  • के के बिश्नोई

  • जवाहर सिंह बेढम

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • संजय शर्मा

  • गौतम कुमार

  • झाबर सिंह खर्रा

  • सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी

  • हीरालाल नागर

विधायकों के शपथ ग्रहण से पहले राज्यपाल से मिले थे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

कैबिनेट विस्तार से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार की सुबह राज्यपाल कलराज मिश्र से राज्यभवन में मिले थे. शर्मा ने राज्यपाल से मंत्रियों को शपथ दिलाने का आग्रह किया था.

कैबिनेट विस्तार से पहले पार्टी आलाकमान से मिले थे भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले शुक्रवार को पार्टी आलाकमान से मिलने दिल्ली गए थे. उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ. इसका परिणाम तीन दिसंबर को आया. भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें