22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा चुनाव कार्यालय के पास तीन गायों का शव मिला, राजस्थान की राजनीति में चुनाव से पहले मचा हड़कंप

भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में इस पूरे घटनाक्रम के लिए प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को इसका जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया कि यह चुनावी माहौल बिगाड़ने की सुनियोजित साजिश है.

राजस्थान में चुनावी सरगर्मी तेज हो चली है. इस बीच जयपुर में आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने भाजपा चुनाव कार्यालय के पास तीन गायों का शव मिलने के मामले में गोहत्या का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मोतीडूंगरी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. मोतीडूंगरी थानाधिकारी लाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (किसी जानवर की हत्या करना या अपाहिज करने का अपराध) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत में दो गाय और एक बछड़े को मारे जाने का संदेह जताया गया है.

भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में इस पूरे घटनाक्रम के लिए प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को इसका जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया कि यह चुनावी माहौल बिगाड़ने की सुनियोजित साजिश है. उन्होंने दावा किया कि गौहत्या कर प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई, साथ ही सनातनियों की आस्था पर आघात किया गया. नैय्यर ने कहा आज जो गोहत्या हुई, यह सामान्य नहीं है। इसके पीछे साजिश है. इस मामले की जांच की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा.

भाजपा की सरकार निश्चित रूप से भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का काम करेगी : जोशी

इधर भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने शुक्रवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है और भाजपा की सरकार निश्चित रूप से भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का काम करेगी, चाहे वे किसी भी बिल में छुपे हों. भाजपा मुख्यालय में संवादाताओं से बातचीत में जोशी ने सचिवालय में कथित तौर पर मिले करोड़ों रुपये और सोने के बिस्किट का जिक्र करते हुए कहा, इससे स्पष्ट है कि सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है और भाजपा की सरकार निश्चित रूप से ऐसे भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का काम करेगी.

Also Read: कन्हैयालाल हत्याकांड से लेकर आतंकियों पर मेहरबानी तक… राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

भाजपा सांसद ने शुक्रवार को जयपुर में आयकर विभाग द्वारा एक निजी लॉकर में मिले करोड़ों रूपये का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘‘जांच एजेंसियों द्वारा राजस्थान के गरीबों के खून पसीने की कमाई का पैसा इस प्रकार लॉकर से बाहर आ रहा है.. कौन इस भ्रष्टाचार का दोषी है..किसने गरीब की कमाई के हक के पैसे का भ्रष्टाचार किया, जो प्रदेश के विकास में लगना चाहिए.’’ उन्होंने दौसा में बच्ची के साथ पुलिसकर्मी द्वारा कथित बलात्कार की घटना की निंदा करते हुए कहा कि चार साल की बच्ची के साथ एक सरकारी कर्मचारी ने जिस प्रकार की घटना की, उसकी जितनी निंदा की जाये कम है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ यही एक घटना नहीं है, पिछले पांच वर्षों में राजस्थान की बहन-बेटियों ने कई दंश झेले हैं और अब मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें