Rajasthan: राजस्थान में बीकानेर जिले के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में कल देर रात मिठाई की एक दुकान में लगी आग में दो श्रमिकों की जिंदा जलने से मौत हो गई. थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर हल्दीराम प्याऊ के पास मिठाई की एक दुकान में देर रात शार्ट सर्किट के कारण लगी आग में ऊपरी मंजिल में सो रहे दो श्रमिकों की जिंदा जलने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासी राकेश मंडल (24) और बीकानेर निवासी धन्नेसिंह (25) की रूप में की गई है. महावीर प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
सामने आयी जानकारी के मुताबिक आग उस समय लगी जब ये दोनों श्रमिक सो रहे थे. आग लगने की वजह से दोनों ही जिन्दा जलकर मारे गए. जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट में यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. यह आग दो मंजिला रेस्टोरेंट के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी. आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर बचाव और राहत टीम पहुंच गयी. जैसा की बताया जा रहा है शुरूआती दौर में आग पर काबू न पाए जाने की वजह से इसने विकराल रूप धारण कर लिया. बता दें इस रेस्टोरेंट में बेकरी, मिठाई की दुकान और नमकीन की दुकानें भी चलायी जाती थी.
इस घटना की जानकारी पास से ही गुजर रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को दी और घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर व्यास कॉलोनी के थाना अधिकारी महावीर वहां पहुंचे और दमकल टीम को इसकी जानकारी दी. करीबन 5 घंटे को कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया. लेकिन काबू पाए जाने से पहले ही रेस्टोरेंट में आग लग चुकी थी और वह पूरी तरह से जल चुका था. (भाषा इनपुट के साथ)