लाइव अपडेट
गहलोत खेमे के 10-15 विधायक सचिन पायलट गुट के संपर्क में, दावा
सचिन पायलट खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी ने दावा किया है कि गहलोत खेमे के 10-15 विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ये सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं और फ्री होते ही वे हमारे खेमे में आ जाएंगे. अगर गहलोत ने प्रतिबंध हटा दिए, यह साफ हो जाएगा कि कितने विधायक उनकी तरफ हैं.
Tweet
गहलोत खेमा फ्लोर टेस्ट नहीं कराना चाहते : गुलाब चंद कटारिया
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा, अशोक गहलोत खेमा फ्लोर टेस्ट नहीं कराना चाहते, उससे पहले 19 विधायकों की सदस्यता समाप्त करने का तरीका ढूंढ रहे हैं. इसलिए विधानसभा गए, हाईकोर्ट गए, सुप्रीम कोर्ट गए और इसलिए राज्यपाल के पास जा रहे हैं.
पी चिदंबरम ने राजस्थान के राज्यपाल पर साधा निशाना, लगाया संविधान उल्लंघन का आरोप
राज्यपाल केवल विधायकों को बुलाने और हस्ताक्षर करने का का साधन है. किसी मुख्यमंत्री के पास बहुमत नहीं होने का आरोप लगता है और वह बहुमत साबित करना चाहता है तो उसे जल्द से जल्द विधानसभा सत्र बुलाना होता है. राजस्थान के राज्यपाल के व्यवहार से हम दुखी और स्तब्ध हैं. इसलिए आज हम देशभर में राजभवनों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे कि मामले की गंभीरता पता चल सके और संविधान के उल्लंघन की तरफ लोगों का ध्यान जाए.
राजस्थान के राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश दिया
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश दिया. राज्यपाल बोले- ऐसा कोई इरादा कभी नहीं रहा कि सत्र न बुलाया जाए.
राजस्थान BSP विधायकों ने मायावती को दिया झटका
राजस्थान BSP विधायक लखन सिंह ने कहा, हम पहले ही 6 के 6 विधायक कांग्रेस में विलय कर चुके हैं. 9 महीने के बाद अब BSP को याद आई है. ये BSP नहीं, BJP के कहने से मैनेज किया हथकंडा है. उसी आधार पर ये व्हिप जारी किया गया है उसी आधार पर ये कोर्ट जा रहे हैं. हमें मीडिया से पता चला है कि उन्होंने (BSP) कोई नोटिस भी दिया है पर हमें कोई नोटिस नहीं मिला है। हम कांग्रेस के साथ हैं चाहे कोई भी परिस्थिति आए.
राजस्थान HC से बीजेपी को बड़ा झटका, बसपा MLA के कांग्रेस में विलय के खिलाफ याचिका खारिज
राजस्थान उच्च न्यायालय ने कांग्रेस पार्टी के साथ राज्य में छह बसपा विधायकों के विलय के खिलाफ भाजपा द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया.
गहलोत ने की पीएम से बातचीत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि मैंने कल प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें राज्यपाल के व्यवहार के बारे में बताया. गहलोत ने आगे कहा, मैंने उनसे सात दिन पहले लिखे गए पत्र के बारे में बात की.
तीन पूर्व कानून मंत्री ने लिखा राज्यपाल को पत्र
विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर कांग्रेस के नेता और तीन पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, कपिल सिब्बल और अश्विनी कुमार ने राज्यपाल को पत्र लिखा है. तीनों ने राज्यपाल को लिखे पत्र में संवैधानिकतीन पूर्व कानून मंत्री ने लिखा राज्यपाल को पत्र व्यवस्था का जिक्र किया है.
सदस्यता जाने का प्रश्न ही नहीं
कांग्रेस के विधायक रामनरायण मीणा ने कहा कि बीएसपी विधायक विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हुए हैं विधिवत रूप से उन्हें स्पीकर ने मान्यता दी है. स्पीकर के मान्यता देने के बाद वो कांग्रेस का अंग हैं, जिस तरह से मैं विधायक हूं वैसे ही वो भी विधायक हैं. उनकी सदस्यता पर कोई प्रश्न नहीं है.
कांग्रेस कर रही है प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी राजस्थान में राजनीतिक हालातों को लेकर अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन कर रही है. पार्टी के नेता राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष को उपराज्यपाल के यहां प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया है.
स्पीकर ने SLP वापस लिया
राजस्थान स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में अप्लीकेशन दायर कर कहा है कि वे अपना एसएलपी वापस लेना चाहते हैं. बता दें कि राजस्थान का मुद्दा अब कांग्रेस कानूनी के बजाय राजनीतिक लड़ेगी. लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट में स्पीकर के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि मामला हमारे विचार से आगे बढ़ चुका है. अब 10 शेड्यूल पर सुनवाई शुरू हो गई है, इसलिए हम इस पर अब सोच-विचार कर आएंगे.
गहलोत ने दूसरी बार ऐसा किया
बीएसपी के राज्य प्रमुख भगवान सिंह बाबा ने कहा कि गहलोत ने ऐसा पहली बार नहीं किया है, उन्होंने पहले भी हमारे विधायक तोड़े हैं. भगवान सिंह ने कहा है कि पार्टी प्रमुख ने व्हिप जारी किया है, हमें उम्मीद है कि विधायक इसे मानेंगे.
कुछ देर में होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज 11 बजे सुनवाई शुरू होगी. कोर्ट में जस्टिस अरूण मिश्रा की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.
राज्य में ये है सीटों का गणित
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीट है. किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 101 विधायक की जरूरत है. राजस्थान में वर्तमान में कांग्रेस ने 102 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी है. यानी पार्टी के पास निर्दलीय, बीटीपी, सीपीएम को मिलाकर कुल 102 विधायक है. वहीं बताया जा रहा है कि सचिन पायलट गुट के पास 3 निर्दलीय विधायक सहित 22 विधायक है, जबकि बीजेपी गठबंधन के पास 75 विधायक है.
राजभवन ने फाइल लौटाया
कैबिनेट द्वारा विधानसभा बुलाए जाने को लेकर राजभवन में भेजे गए प्रस्ताव को राज्यपाल ने लौटा दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राजभवन ने अतिरिक्त जानकारी की मांग करते हुए फाइल लौटाया है.
बसपा ने जारी किया व्हिप
राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम को एक नया मोड़ देते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पिछले साल कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ने वाले छह विधायकों को विधानसभा में शक्तिपरीक्षण के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी (कांग्रेस) के खिलाफ मतदान करने का रविवार को व्हिप जारी किया
कांग्रेस लड़ सकती है राजनीतिक लड़ाई
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस अब इस मामले में राजनीतिक लड़ाई लड़ने की तैयारी में है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस अब कानूनी लड़ाई नहीं लड़ेगी. वहीं अगर आज विधानसभा बुलाने को लेकर राज्यपाल सहमति दे देते हैं, तो स्पीकर एसएलपी वापस ले सकते हैं.
31 जुलाई को बुलाया जाए सत्र - कैबिनेट प्रस्ताव
राजस्थान में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से विधानसभा सत्र की मांग की है. गहलोत मंत्रिमंडल ने विधानसभा सत्र 31 जुलाई से आहूत करने के लिये राज्यपाल को एक संशोधित प्रस्ताव भी भेजा है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
राजस्थान (Rajasthan) में जारी राजनीतिक रस्साकसी के बीच आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी. कोर्ट में स्पीकर (Speaker Cp Joshi) द्वारा दाखिल एसएलपी पर सुनवाई की जाएगी, जिसमें कहा गया है कि स्पीकर के नोटिस को कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती है.